Red Alert UP Flood Risk: राजधानी लखनऊ समेत पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने उमस भरी गर्मी को थोड़ी राहत जरूर दी, लेकिन अब मौसम ने रूप बदल लिया है। भारत मौसम विभाग (IMD) ने रविवार और सोमवार के लिए कई क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। विशेष रूप से गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और बलरामपुर जैसे पूर्वी जिलों में भारी से बहुत भारी वर्षा एवं वज्रपात की चेतावनी दी गई है
IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने स्पष्ट किया कि इन जिलों में तेरह जिलों से अधिक में वज्रपात और तूफानी हवाएं आने की उम्मीद है, इसलिए लोगों को यात्रा और खुले में निकलने से बचने की सलाह दी गई है।
UP में बारिश के जिलेवार संक्षिप्त आंकड़े इस प्रकार हैं
इन आंकड़ों से स्पष्ट होता है कि कई जिलों में 100 मिमी से अधिक बारिश दर्ज की गई। इससे जलभराव और सड़क अवरुद्धता जैसी समस्याएं बढ़ने की संभावना बनी हुई है।
पूर्वी यूपी के जिलों जैसे गोरखपुर, बस्ती, संत कबीर नगर, बलरामपुर, कुशीनगर, महाराजगंज और सिद्धार्थनगर में भारी बारिश की आशंका बनी हुई है। वहीं पश्चिमी यूपी में आगरा, मथुरा, हाथरस, फिरोजाबाद, अलीगढ़, एटा, बिजनौर, मुरादाबाद, शाहजहांपुर, पीलीभीत, रामपुर आदि जिलों में भी तेज बारिश और वज्रपात की संभावना है इसके अलावा प्रतापगढ़, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोंडा, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी आदि जिलों में भी मौसम विभाग ने चेतावनी दी है। इन क्षेत्रों में तापमान में 3-4°C तक गिरावट का अनुमान है।
IMD के Subdivision-wise Warning Bulletin के अनुसार ईस्ट यूपी के लिए 3 अगस्त को अत्यंत भारी वर्षा ("Extremely Heavy Rain") की चेतावनी जारी रखी गई है। इसके अगले दिन बहुत भारी वर्षा की आशंका है, फिर 5–6 अगस्त तक लगातार तीव्र वर्षा व बिजली-तूफान की स्थिति बनी रहेगी
इन परिस्थितियों में घर, सड़क, निचले इलाकों में जलभराव, बाढ़ और पानी जमा होने जैसी समस्या उत्पन्न हो सकती है। पानी के जमा होने से:
लखनऊ मेट ऑफिस के वरिष्ठ वैज्ञानिक का कहना है कि बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में करीब 3-4°C की गिरावट हो सकती है, जिससे उमस और गर्मी से राहत मिलेगी। साथ ही सुबह के तापमान में भी गिरावट की संभावना है, जिससे मौसम सुखद बनेगा
संबंधित विषय:
Published on:
03 Aug 2025 07:02 pm