5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Crime Suicide or Murder: चकबंदी कर्मचारी संघ अध्यक्ष की रहस्यमयी मौत: जर्मन मेड रिवॉल्वर से चली गोली, अब तक नहीं मिला हथियार का मालिकाना रिकॉर्ड

Mystery Surrounds Death of Land Consolidation Union Chief in Lucknow: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में चकबंदी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। शव के पास जर्मन मेड रिवॉल्वर मिली, पर पुलिस अब तक उसका मालिक नहीं पहचान सकी है। परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं, लेकिन तहरीर नहीं दी गई।

लखनऊ

Ritesh Singh

Aug 05, 2025

चकबंदी संघ अध्यक्ष की रहस्यमयी मौत, हत्या या आत्महत्या फोटो सोर्स :Social Media
चकबंदी संघ अध्यक्ष की रहस्यमयी मौत, हत्या या आत्महत्या फोटो सोर्स :Social Media

UP Crime Suicide or Murder Follow up: राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बेहद रहस्यमयी और सनसनीखेज मामला सामने आया, जब चकबंदी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार सिंह की संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। यह वारदात गोमतीनगर एक्सटेंशन के विंड क्लब के पास घटी, जहां राजकुमार का शव उनके ही वाहन के पास पड़ा मिला। शव के पास एक जर्मन मेड रिवॉल्वर भी बरामद हुई है, जिससे गोली चलने की पुष्टि हुई है। हालांकि, अब तक पुलिस यह पता नहीं लगा पाई है कि यह रिवॉल्वर किसकी है और उसका लाइसेंस धारी कौन है।

रहस्यमयी हालात में हुई मौत

55 वर्षीय राजकुमार सिंह उत्तर प्रदेश चकबंदी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष थे और विभागीय मामलों में काफी सक्रिय माने जाते थे। घटना स्थल पर शव के पास मिली रिवॉल्वर उनके हाथ के नीचे पड़ी थी, जिससे यह प्रतीत होता है कि गोली नजदीक से चलाई गई। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन परिजनों द्वारा हत्या की आशंका जताए जाने के बाद मामले ने नया मोड़ ले लिया है।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

राजकुमार सिंह के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर संपत्ति और रुपयों के लेन-देन के विवाद को लेकर हत्या की आशंका जाहिर की थी। परिजनों का संदेह रायबरेली के एक व्यापारी पर था, जिनका नाम उन्होंने मौखिक रूप से लिया, लेकिन अब तक कोई भी लिखित तहरीर पुलिस को नहीं दी गई है। इससे पुलिस की जांच प्रक्रिया अधर में लटक गई है।

पुलिस की जांच धीमी, लाइसेंस का कोई रिकॉर्ड नहीं

स्थानीय थाना सुशांत गोल्फ सिटी के इंस्पेक्टर उपेंद्र कुमार सिंह के अनुसार, अब तक राजकुमार के परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है। उन्होंने बताया कि शव के पास जो हथियार मिला है, वह जर्मन मेड रिवॉल्वर है, लेकिन उसका लाइसेंस धारक कौन है, इसका रिकॉर्ड पुलिस को अब तक नहीं मिल सका है। पुलिस द्वारा आयुध विभाग और लाइसेंसिंग शाखा से संपर्क किया गया है, लेकिन कोई पुष्टि नहीं हो सकी है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार

राजकुमार सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस को रिपोर्ट का इंतजार है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से यह स्पष्ट हो सकेगा कि गोली किस दिशा से चली, कितनी दूरी से मारी गई और क्या यह आत्महत्या थी या साजिशन हत्या। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि रिपोर्ट मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की दिशा तय की जाएगी।

कोई CCTV फुटेज नहीं मिला

घटनास्थल के पास कोई CCTV कैमरा नहीं है, जिससे घटना के समय की स्थिति का आकलन करना मुश्किल हो गया है। पुलिस आसपास के क्षेत्रों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता चल सके कि वारदात के समय कोई संदिग्ध व्यक्ति वहां मौजूद था या नहीं।

पुरानी दुश्मनी या साजिश

राजकुमार सिंह की विभागीय सक्रियता के चलते उनकी कुछ लोगों से तनातनी भी मानी जा रही थी। उनके करीबी सूत्रों का कहना है कि उन्होंने हाल ही में चकबंदी विभाग में कुछ अनियमितताओं को उजागर किया था, जिससे कई प्रभावशाली लोग उनसे नाराज चल रहे थे। इस पहलू को भी पुलिस गंभीरता से जांच रही है।

सामाजिक व राजनीतिक संगठनों ने की जांच की मांग

राजकुमार सिंह की मौत के बाद सामाजिक संगठनों और कर्मचारी संघों में शोक की लहर दौड़ गई है। कर्मचारी संगठनों ने राजकुमार की मौत को सुनियोजित हत्या बताते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, कुछ राजनीतिक संगठनों ने भी इस मामले को सदन में उठाने की बात कही है।

पुलिस की निष्क्रियता पर उठे सवाल

घटना के 24 घंटे बाद भी पुलिस अब तक यह तय नहीं कर सकी है कि रिवॉल्वर किसकी है और किसके लाइसेंस पर खरीदी गई थी। इस बात को लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। आम जनता में इस बात को लेकर आक्रोश है कि एक विभागीय अध्यक्ष की हत्या जैसे गंभीर मामले में भी पुलिस इतनी सुस्त क्यों है।