27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘मुझे व्लॉग बनाना नहीं आता’, 70 साल के ‘चाचा’ ने काटा गदर! वीडियो पर 23 मिलियन से ज्यादा व्यूज

Trading Instagram Reel: 'मुझे व्लॉग बनाना नहीं आता', 70 साल के 'चाचा' की रील पर 24 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यूजर्स बुजुर्ग की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Harshul Mehra

Jan 21, 2026

mujhe vlog banana nahi aata 70 year old instagram reel gets over 23 million views

70 साल के 'चाचा' का इंस्टा पर वीडियो वायरल। फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम (instauncle_9)

Trading Instagram Reel: अक्सर ऐसा सुनने को मिलता है कि उम्र सिर्फ एक नंबर है और कुछ नया करने में कभी देर नहीं होती। उत्तर प्रदेश के एक 70 साल के आदमी ने इसे धरातल पर साबित कर के दिखाया है।

Trading Reel: 70 साल के बुजुर्ग की रील वायरल

जिस उम्र में लोग आराम करने का सोचते हैं उस उम्र में 70 साल के बुजर्ग ने फोन उठाया और व्लॉगिंग शुरू कर दी। सिर्फ 48 घंटों के अंदर, उनकी व्लॉगिंग ने इंस्टाग्राम पर 22.2 मिलियन व्यूज पार कर लिए, जिससे वह इंटरनेट सेंसेशन बन गए।

Uttar Pradesh News: 'पहले कभी व्लॉग नहीं बनाया है'

शख्स का नाम विनोद कुमार है, जो उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं। अपने पहले वीडियो में, वह अपना परिचय देते हुए कहते हैं, ''पहले कभी व्लॉग नहीं बनाया है, लेकिन अपना समय बिताने के लिए कुछ नया करना चाहता है। 70 साल की उम्र में अपना पहला व्लॉग बना रहा हूं।''

UP News: मासूमियत देखकर देखने वालों के चेहरे पर आई मुस्कान

इसके बाद वह बताता है कि उन्हें व्लॉग बनाना नहीं आता, फिर भी वह कोशिश कर रहे हैं क्योंकि वह अपना समय अच्छे से बिताना चाहते हैं। उनकी मासूमियत देखकर देखने वालों के चेहरे पर मुस्कान आ गई और कई लोगों को अपने माता-पिता और दादा-दादी की याद आ गई।

Insta Reel: इंस्टाग्राम यूजर्स ने किया सपोर्ट

वीडियो वायरल होने के बाद इंस्टाग्राम यूजर्स ने उनका सपोर्ट किया। साथ ही तारीफ वाले मैसेज से कमेंट बॉक्स भर गया। एक यूजर ने कमेंट किया, “उम्र तो बस एक नंबर है, अंकल।” वहीं, दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “लगे रहो अंकल! हम आपके साथ हैं।” एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “लगे रहो, दादा जी… सीखने की कोई उम्र नहीं होती…. आपने यह कोड बहुत अच्छे से साबित कर दिया।”

बता दें कि यह वीडियो 20 जनवरी, 2026 को शेयर किया गया था। तब से इसे 22.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज और 1.6 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं।