5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Suicide: दहेज की आग में बुझी एक और ज़िंदगी : मर्चेंट नेवी अधिकारी की पत्नी ने की आत्महत्या, मायके वालों ने लगाया गंभीर आरोप

Suicide in Lucknow: लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में मर्चेंट नेवी अधिकारी की पत्नी मधु सिंह ने सोमवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस जांच में जुटी है। वहीं मृतका के मायके वालों ने पति पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।

लखनऊ

Ritesh Singh

Aug 05, 2025

परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप फोटो सोर्स :Social Media
परिजनों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप फोटो सोर्स :Social Media

Merchant Navy Officer Wife Dies by Suicide in Lucknow; राजधानी लखनऊ में एक बार फिर दहेज के लालच ने एक नवविवाहिता की जान ले ली। सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के ओमेक्स वाटर स्केप्स अपार्टमेंट में रहने वाली मधु सिंह (30 वर्ष), जो मर्चेंट नेवी के सेकंड अफसर अनुराग सिंह की पत्नी थीं, ने सोमवार को अपने फ्लैट के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। प्राथमिक जांच में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि, मृतका के मायके वालों ने पति और ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है।

शादी के छह महीने बाद ही उजड़ा घर

मूल रूप से अमेठी जनपद निवासी मधु सिंह की शादी इसी वर्ष 25 फरवरी को उन्नाव जिले के पुरवा निवासी अनुराग सिंह से हुई थी। अनुराग मर्चेंट नेवी में सेकंड अफसर के पद पर तैनात हैं और हाल ही में वे ड्यूटी से लौटे थे। शादी के कुछ ही महीने बीते थे कि मधु की जिंदगी में अंधेरा छा गया। मधु के पिता फतेह बहादुर सिंह, जो लखनऊ के इंदिरा नगर में रहते हैं, ने बताया कि उनकी बेटी को ससुराल में शुरुआत से ही दहेज के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था।

"मारपीट, गर्भपात और अब मौत"- पिता का आरोप
मधु के पिता ने बताया कि होली के आसपास दंपती के बीच जमकर विवाद हुआ था। अनुराग ने मधु से मारपीट की और मायके भेज दिया। इसके बाद उन्होंने दहेज की मांग पूरी की, जिसके बाद अनुराग मधु को मायके से वापस ससुराल ले गया।आरोप लगाया गया है कि मधु गर्भवती भी थी, लेकिन अनुराग ने जबरन उसका गर्भपात करवा दिया। पिता का कहना है कि बेटी ने कई बार फोन पर प्रताड़ना की बात कही थी, लेकिन उन्होंने हर बार रिश्ते को बचाने की कोशिश की।

घटना के दिन की स्थिति

सोमवार की शाम अनुराग ने मधु के मायके वालों को फोन पर सूचना दी कि मधु ने आत्महत्या कर ली है। जब परिजन घटनास्थल पर पहुंचे तो मधु मृत पाई गई। पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले की जांच की जा रही है। इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के अनुसार, फिलहाल तहरीर प्राप्त नहीं हुई है, लेकिन परिजनों द्वारा गंभीर आरोप लगाए गए हैं और उन्हें सुना जा रहा है। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

मायके वालों की मांग- न्याय और गिरफ्तारी

मधु के परिजनों का कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि सुनियोजित दहेज हत्या है। उन्होंने अनुराग सिंह और उनके परिवार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। परिजनों ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में ढिलाई हुई तो वे धरना-प्रदर्शन और आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे।

दहेज प्रताड़ना की बढ़ती घटनाएं

यह घटना कोई पहली नहीं है। दहेज प्रताड़ना और उससे जुड़ी आत्महत्याओं की घटनाएं देश में लगातार बढ़ रही हैं। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के अनुसार, हर साल हज़ारों महिलाएं दहेज के कारण अपनी जान गंवा देती हैं या प्रताड़ित होती हैं। लखनऊ जैसे बड़े शहरों में भी शिक्षित वर्ग के बीच इस प्रकार की घटनाएं सामने आना गंभीर सामाजिक चिंता का विषय है।

कानूनी नजरिया

भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (पति या उसके रिश्तेदार द्वारा क्रूरता), 304B (दहेज मृत्यु) और 306 (आत्महत्या के लिए उकसाना) के तहत मामले दर्ज किए जा सकते हैं। यदि मृतका गर्भवती थी और जबरन गर्भपात कराया गया था, तो यह धारा 313 के अंतर्गत एक और गंभीर अपराध बनता है। पुलिस को चाहिए कि वह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर साक्ष्य एकत्र कर निष्पक्ष जांच करे और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे।