Free bus ride up women raksha bandhan yogi announcement: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने रक्षाबंधन से पहले प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घोषणा की है कि इस बार 8 अगस्त सुबह 6 बजे से लेकर 10 अगस्त रात 12 बजे तक महिलाओं को यूपी रोडवेज (UPSRTC) और नगरीय बस सेवाओं में यात्रा बिल्कुल मुफ्त मिलेगी। यह सुविधा तीन दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में लागू रहेगी।
यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सरकारी आवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक के दौरान की। महिलाओं के लिए यह फ्री यात्रा सुविधा रक्षाबंधन पर्व को ध्यान में रखते हुए दी गई है ताकि वे अपने भाइयों से मिलने और त्योहार को खुशी-खुशी मना सकें।
गौरतलब है कि यह कोई पहली बार नहीं है जब योगी सरकार ने रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं को यह सौगात दी हो। पिछले साल भी इसी तरह की सुविधा दी गई थी और इस वर्ष भी इसे दोहराया जा रहा है। यह पहल महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है।
फ्री बस सेवा की घोषणा के साथ-साथ मुख्यमंत्री ने आगामी जनमाष्टमी पर्व को लेकर भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि त्योहार के दौरान स्वच्छता, सुरक्षा, और भीड़ नियंत्रण के सभी प्रबंध सख्ती से सुनिश्चित किए जाएं। मंदिरों में बढ़ती भीड़ को लेकर भी व्यवस्था पुख्ता करने के निर्देश दिए गए हैं।
बैठक में ‘हर घर तिरंगा’ अभियान, ड्रोन संचालन, कानून व्यवस्था, और बेसिक शिक्षा विभाग से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो और हर स्तर पर बेहतर तालमेल के साथ काम किया जाए।
सीएम योगी ने हाल ही में झांसी और चित्रकूट मंडलों की समीक्षा बैठक में भी यह मुद्दा उठाया था कि सांसद और विधायक अपने क्षेत्रों में अधिकारियों से असंतुष्ट हैं। कई जनप्रतिनिधियों की शिकायत थी कि विकास कार्यों के लिए उन्हें बार-बार प्रयास करने पड़ते हैं, लेकिन अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा। इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने सख्त रुख अपनाते हुए अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के बीच बेहतर समन्वय बनाने पर ज़ोर दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार की यह पहल केवल एक सुविधाजनक यात्रा सेवा नहीं है, बल्कि यह नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक मजबूत कदम भी है। महिलाएं स्वतंत्र रूप से और सुरक्षित ढंग से अपने गंतव्यों तक पहुंच सकें, यही सरकार का उद्देश्य है।
Published on:
04 Aug 2025 10:15 am