12 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? सीएम योगी का बड़ा सवाल  

CM Yogi on Sambhal: लखनऊ में सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में संभल के मामले पर बड़ा सवाल खड़ा किया। सीएम योगी ने कहा कि संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया?  आइये बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

लखनऊ

Nishant Kumar

Dec 15, 2024

CM Yogi on Sambhal
Play video
CM Yogi on Sambhal

CM Yogi on Sambhal: लखनऊ में रविवार को एक कार्यक्रम में सीएम योगी ने संभल मामले पर बड़ा बयान दिया। उन्होंने अयोध्या, काशी और संभल के मामले पर विपक्ष की ओर सवालिया निशान खड़ा कर दिया। सीएम योगी ने कहा कि विपक्ष अपनी सरकार में असफल रही तो हमारे सफलता पर सवाल खड़ा कर रही है।

CM Yogi ने क्या कहा ?

कार्यक्रम में मौजूद लोगों से सवाल पूछते हुए सीएम योगी ने कहा कि आप मुझे बताओ अयोध्या में राम मंदिर का फैसला नहीं आता, अयोध्या में राम मंदिर नहीं बन पाता तो अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बन पाता क्या ? अयोध्या की गालियां फोरलेन की बन पाती क्या ? अयोध्या रेलवे की डबल लाइन के साथ जुड़ पाता क्या ? अयोध्या की इतनी बेहतरीन कन्नेक्टविटी हो पाती क्या ? आम जनमानस खुश है। हर व्यक्ति प्रफुल्लित है।आने वाला श्रद्धालु कृतज्ञता ज्ञापित करता है।

चोरी से डाला ‘सेक्युलर’ शब्द 

सीएम योगी ने कहा कि देश के संविधान का वास्तव में गाला घोंटकर संविधान में चोरी से ‘सेक्युलर’ शब्द डालने वाले लोग अपने घर में शोक मना रहे हैं। उन्हें परेशानी है कि काशी विश्वनाथ धाम की कायाकल्प कैसे हो गई ? उन्हें परेशानी है कि अयोध्या में राम मंदिर, अयोध्या इतनी भव्य और दिव्य कैसे हो गई ? उन्हें परेशानी इस बात की है कि हमलोगों ने दशकों तक शासन किया लेकिन कुछ नहीं कर पाएं। अपने निक्मेपन पर हमलोगों को कोस रहे हैं। अपनी अकर्मण्यता का दोष हमारी सफलता को कोस कर दे रहे हैं। हम सबको इनकी इस मानसिकता को देखना होगा।

संभल ने इनकी वास्तविकता प्रकट कर दी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल संसद में चर्चा संविधान की हो रही थी लेकिन मुद्दा संभल का उठ रहा था। संभल में इन्ही के समय में 46 वर्ष पहले जिस मंदिर को बंद कर दिया गया था वो मंदिर फिर से सबके सामने आ गया। इनकी वास्तविकता को सबके सामने प्रस्तुत कर दिया।

यह भी पढ़ें: निकले थे लाउडस्पीकर उतारने, बिजली चोरी पकड़ी और इसी बीच मिला मंदिर, जानें संभल प्रशासन का ट्रिपल एक्शन

CM Yogi के सवाल ?

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि संभल में इतना प्राचीन मंदिर क्या रातों-रात प्रशासन ने बना दिया? क्या वहां बजरंगबली की इतनी प्राचीन मूर्ति रातों-रात आ गई? वहां जो ज्योतिर्लिंग निकला है, वहां आस्था नहीं थी क्या ? उन दरिंदो को सजा क्यों नहीं मिली जिन्होंने 46 वर्ष पहले संभाल के अंदर नरसंहार किया था ? क्यों नहीं चर्चा होती संभल में उनलोगों की ? उन निर्दोष लोगों का क्या कसूर था जिसकी हत्या आज से 46 वर्ष पहले हुई थी ? जो भी उस सच को बोलेगा उसे धमकी दी जाएगी। उनका ,मुंह बंद कराने का प्रयास होगा।