Changur Baba case update: गैरकानूनी धर्म परिवर्तन सिंडिकेट मामले में आरोपी छांगुर उर्फ जलालुद्दीन ने सफाई दी। उसका कहना है कि उसे फंसाया जा रहा है।
छांगुर ने कहा, '' वसीउद्दीन मोहम्मद अहमद और संतोष सिंह मुझे फंसा रहे हैं और 7 लाख रुपये की मांग कर रहे हैं। मैंने कुछ नहीं किया है। सभी आरोप झूठे हैं। मैंने किसी का धर्म परिवर्तन नहीं कराया है। मैं निर्दोष हूं।"
बता दें की हाल ही में यूपी ATS की जांच में धर्मांतरण रैकेट मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। 'भारत प्रतीकार्थ सेवा संघ' नाम की संस्था का अवध प्रांत महासचिव इस पूरे नेटवर्क का मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा खुद को बताता था। नागपुर से इस संस्था को ईदुल इस्लाम नाम का शख्स चला रहा था। संस्था का मुख्यालय नागपुर दिखाया जाता था। साथ ही इस बात का भी दावा किया जाता था कि इसका संबंध राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से है। छांगुर बाबा को बाकायदा अवध प्रांत का महासचिव ईदुल इस्लाम ने नियुक्त किया था। जांच में इस बात का भी पता चला है।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाए गए. जिसके बाद प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी को सस्पेंड कर दिया गया. छांगुर के गैंग से मिलीभगत का आरोप सिद्दीकी पर है। इतना ही नहीं धर्मांतरण मामले में पीड़िता को धमकाने का आरोप भी इंस्पेक्टर पर लगा है।
2019 में धर्मांतरण मामले में पीड़ित लड़की के परिवार ने मेरठ में मामला दर्ज कराया था। बताया जा रहा है कि इस दौरान तत्कालीन इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान सिद्दीकी ने पीड़ित परिवार को चुप रहने की धमकी दी थी। आरोप है कि सिद्दीकी ने पीड़ित परिवार को मामले में मुंह खोलने पर अंजाम भुगतने धमकी भी दी थी।
Published on:
01 Aug 2025 04:53 pm