6 अगस्त 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

वक्फ बिल पर बोलते- बोलते भटक गए अखिलेश, महाकुंभ से चीन तक उठाए सवाल—स्पीकर ने टोका 

Akhilesh Yadav in Lok Sabha: लोकसभा में वक्फ संपत्तियों पर बहस के दौरान अखिलेश यादव ने महाकुंभ अव्यवस्था, कारसेवकों और चीन के मुद्दे उठाए, जिससे हंगामा हुआ। सपा ने सरकार पर ध्यान भटकाने का आरोप लगाया।

Akhilesh
Akhilesh Yadav in Lok sabha

Akhilesh Yadav in Lok Sabha on Waqf Amendment Bill: लोकसभा में वक्फ संपत्तियों को लेकर बहस के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव अपनी बात रखते-रखते कई अलग-अलग मुद्दों पर चले गए। उन्होंने महाकुंभ में हुई अव्यवस्थाओं, कारसेवकों के मुद्दे, उत्तर प्रदेश की राजनीति और यहां तक कि चीन द्वारा भारत की जमीन पर कथित कब्जे का भी जिक्र कर दिया।   अखिलेश ने कहा कि सरकार वक्फ संपत्तियों की मैपिंग की बात कर रही है, लेकिन महाकुंभ में मारे गए और लापता हुए लोगों का कोई रिकॉर्ड नहीं दे रही। आखिर उन 1000 हिंदुओं के नाम क्या हैं जो महाकुंभ में लापता हैं? 

धर्म से कारोबार नहीं हो सकता: अखिलेश 

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यूपी सरकार धार्मिक स्थलों को कारोबार का जरिया बना रही है। इसी बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें टोका और कहा, अखिलेश जी, कृपया वक्फ पर बोलिए। अखिलेश ने चीन के मुद्दे को भी उठाया और सरकार से पूछा कि भारत की जमीन पर चीन ने कितने गांव बसा लिए हैं। उनके इस बयान पर सत्ता पक्ष के सांसदों ने आपत्ति जताई, जिसके बाद लोकसभा में हंगामा हो गया।

महाकुंभ की लापरवाही छिपाने के लिए वक्फ पर चर्चा: अखिलेश 

भाजपा सांसदों ने अखिलेश पर निशाना साधते हुए कहा कि वह असल मुद्दे से भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार सिर्फ पारदर्शिता लाने के लिए वक्फ संपत्तियों की पहचान कर रही है, जिससे किसी भी जमीन का गलत इस्तेमाल न हो।

यह भी पढ़ें: इटावा में सांड से क्यों टकराती है वंदेभारत…अवधेश और अखिलेश के सवाल पर स्पीकर ओम बिरला ने ली चुटकी  

सपा नेताओं ने लगाएं गंभीर आरोप 

 सपा नेताओं का कहना है कि सरकार धार्मिक मुद्दों के जरिए असल समस्याओं से ध्यान भटकाना चाहती है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार महाकुंभ में हुई लापरवाहियों को छिपाने और चीन के मुद्दे से बचने के लिए वक्फ पर चर्चा करा रही है। इस पूरे घटनाक्रम के बाद लोकसभा में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच तीखी बहस देखने को मिली।