28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika Logo
Switch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘प्रभु श्री राम से प्रार्थना है….’अजित पवार की मौत पर योगी आदित्यनाथ ने X पर लिखा भावनात्मक पोस्ट

बारामती में हुए विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार के निधन से देशभर में शोक की लहर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘X’ पर संवेदना व्यक्त की और परिवार को शक्ति की प्रार्थना की।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anuj Singh

Jan 28, 2026

Ajit Pawar की मौत पर Yogi Adityanath का भावुक संदेश

Ajit Pawar की मौत पर Yogi Adityanath का भावुक संदेश

Yogi Adityanath on Ajit Pawar death: महाराष्ट्र की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद दुख भर है। बारामती में हुए एक दुर्भाग्यपूर्ण विमान हादसे में महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजित पवार का निधन हो गया। इस खबर से पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई है। राजनीतिक जगत, सामाजिक संगठनों और आम जनता में गहरा दुख देखा जा रहा है।

योगी आदित्यनाथ की संवेदनाएं

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर अजित पवार को याद करते हुए शोक संदेश दिया। उन्होंने लिखा कि यह घटना अत्यंत दुःखद और हृदय विदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की। साथ ही प्रभु श्रीराम से प्रार्थना की कि परिवार को इस दुख को सहने की शक्ति मिले।

राजनीतिक दलों की श्रद्धांजलि

NDA के घटक दलों सहित कई राजनीतिक नेताओं ने अजित पवार को श्रद्धांजलि दी। नेताओं ने उन्हें एक मजबूत, अनुभवी और जनप्रिय नेता बताया। सोशल मीडिया पर भी लोग उनके योगदान को याद करते हुए भावुक संदेश साझा कर रहे हैं।

महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा नुकसान

अजित पवार को महाराष्ट्र के कद्दावर नेताओं में गिना जाता था। उन्होंने राज्य की राजनीति में कई अहम भूमिकाएं निभाईं। उनके अचानक निधन को महाराष्ट्र की राजनीति के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। कई नेताओं का कहना है कि उनकी कमी लंबे समय तक महसूस की जाएगी।