Aadhaar Errors Block Student Admissions: उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में इस वर्ष छात्र नामांकन अभियान में आधार कार्ड और अन्य जरूरी दस्तावेजों में गड़बड़ी ने शिक्षकों और अभिभावकों की परेशानी बढ़ा दी है। तमाम बच्चे इसलिए स्कूल में दाखिला नहीं ले पा रहे हैं क्योंकि उनके आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और स्कूल रिकॉर्ड में नाम, जन्मतिथि या माता-पिता के नाम में अंतर है। कक्षा 1 में प्रवेश को छोड़कर अन्य कक्षाओं में नामांकन के लिए बच्चों के पूर्व रिकॉर्ड से मेल बैठाना जरूरी होता है, लेकिन आधार अपडेट कराने की जटिल प्रक्रिया ने यह काम और मुश्किल बना दिया है।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने बताया कि “कक्षा 1 के अतिरिक्त किसी भी कक्षा में यदि बच्चा दाखिला लेना चाहता है और आधार में कोई गड़बड़ी है, जैसे जन्मतिथि गलत है या माता-पिता का नाम मेल नहीं खा रहा है, तो उसमें सुधार करवाना भी आसान नहीं है। कई बार तो अभिभावकों को महीनों चक्कर लगाने पड़ते हैं।” इसके चलते बच्चों का नामांकन रुक रहा है और स्कूलों की छात्र संख्या में वृद्धि नहीं हो पा रही।
बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा कई जिलों में किए गए सर्वेक्षण में यह सामने आया कि 60% से अधिक बच्चों के दस्तावेजों में विरोधाभास है। कहीं नाम की स्पेलिंग अलग है, कहीं जन्मतिथि में फर्क है, तो कहीं माता-पिता के नाम ही उलट-पुलट हैं।
इन विरोधाभासों को दूर किए बिना यदि छात्र का नामांकन किया जाता है, तो भविष्य में उसके रिकॉर्ड में संशोधन करना और भी मुश्किल हो जाता है।
कई अभिभावकों का कहना है कि उन्होंने जब बच्चों का आधार कार्ड बनवाया था, तब एजेंसियों ने गलत जानकारी दर्ज कर दी थी और अब सुधार करवाने की प्रक्रिया काफी जटिल और समय लेने वाली है। कक्षा 3 की छात्रा रिया की मां संगीता देवी कहती हैं कि "आधार में पिता का नाम गलत दर्ज हो गया है। स्कूल वाले कहते हैं पहले इसे ठीक कराओ, तभी नामांकन होगा। तीन बार आधार केंद्र गई लेकिन अब भी सुधार नहीं हुआ।"
सरकार ने इस बार स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के लिए विशेष अभियान चलाया है। मगर शिक्षकों को अब तक जो नामांकन प्राप्त हुए हैं, उनमें दस्तावेजों की खामियों के चलते आधे से अधिक प्रवेश लंबित हो गए हैं। प्राथमिक शिक्षक संघ लखनऊ के अध्यक्ष निर्भय सिंह कहते हैं कि “नामांकन की राह में आधार सबसे बड़ा रोड़ा बन चुका है। अगर सरकार चाहे तो स्कूलों में आधार और जन्म प्रमाण पत्र अपडेट के लिए विशेष कैंप लगवा दे, तो यह काम बहुत आसान हो जाएगा। शिक्षकों और अभिभावकों को राहत मिलेगी।”
शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए एक अहम निर्णय लिया है। अब प्रदेश भर के सरकारी स्कूलों में 4 अगस्त से आधार अपडेट व दस्तावेज सुधार कैंप आयोजित किए जाएंगे।
इन कैंपों में:
इन कैंपों के माध्यम से:
शिक्षा विभाग का यह निर्णय वास्तव में समस्या की जड़ को पकड़ने और उसे दूर करने की दिशा में एक सकारात्मक प्रयास है। यदि यह अभियान सफल रहा, तो न केवल नामांकन की राह आसान होगी, बल्कि शिक्षा के डिजिटल रिकॉर्ड को भी सुदृढ़ किया जा सकेगा।
संबंधित विषय:
Published on:
28 Jul 2025 06:04 pm