Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sunscreen Benefits : सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका क्या है? स्किन एक्सपर्ट्स ने दिए ये 5 जरूरी टिप्स

Skin Specialist Tips for Sunscreen : जानें सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका, SPF 50 के फायदे और त्वचा को झुर्रियों, पिग्मेंटेशन व कैंसर से बचाने के एक्सपर्ट टिप्स। हर मौसम में जरूरी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Manoj Vashisth

Aug 18, 2025

Sunscreen Benefits

Sunscreen Benefits : सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका क्या है? स्किन एक्सपर्ट्स ने दिए ये 5 जरूरी टिप्स (फोटो सोर्स : Freepik)

Sunscreen Benefits : सोशल मीडिया पर इन दिनों एंटी सनस्क्रीन की मुहिम चल रही है। कई इंफ्लुएंसर लोगों से सनस्क्रीन का प्रयोग बंद करने के लिए कह रहे हैं। लेकिन त्वचा विशेषज्ञ इसे खतरनाक नहीं बताते हैं। कई शोध बताते हैं कि रोजाना एसपीएफ ३० या अधिक सनस्क्रीन लगाने से त्वचा कैंसर का खतरा कम किया जा सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार, सनस्क्रीन में ऑक्सीबेंजोन जैसे रसायनों से मानव स्वास्थ्य को नुकसान का कोई ठोस प्रमाण नहीं है। जानते हैं सीनियर स्किन स्पेशलिस्ट डॉ अनिल दशोरे से सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका क्या है।

Sunscreen Benefits : सनस्क्रीन का काम और महत्त्व

सनस्क्रीन त्वचा पर एक प्रोटेक्टिव लेयर बनाती है, जो यूवी किरणों से बचाव करती है। बिना सनस्क्रीन के धूप में रहने से त्वचा का झुलसना, झुर्रियां जल्दी आना, पिंग्मेंटेशन जैसी समस्या बढ़ सकती है।

फोटो डैमेज से बचाव

सनस्क्रीन सिर्फ पिग्मेंटेशन से नहीं, बल्कि फोटो डैमेज से भी बचाती है। स्किन टोन कोई भी हो, धूप में काम करने वालों के लिए यह खासतौर पर जरूरी है। यह त्वचा को परागकण, धूल, बैक्टीरिया से भी बचाती है, जो यूवी किरणों के साथ मिलकर फोटो एलर्जिक डर्मेटाइटिस जैसी समस्या पैदा करते हैं। इसमें खुजली, जलन और त्वचा का लाल होना आम लक्षण हैं।

सनस्क्रीन लगाने का सही तरीका (The Right way to Apply Sunscreen)

  • घर से बाहर निकलने से 15-20 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाएं।
  • SPF 50 PA++++ वाला सनस्क्रीन चुनें
  • सनस्क्रीन लगाने से पहले एक हल्का, नॉन-कॉमेडोजेनिक मॉइस्चराइज़र लगाएं। यह मदद करता है
  • चेहरे पर हल्के हाथों से समान लेयर बनाएं।
  • ठंड और बारिश के मौसम में भी इस्तेमाल करें, क्योंकि यूवी किरणें सालभर एक समान रहती हैं।

धूप से बचने के लिए सनस्क्रीन लगाना बहुत जरूरी है। चाहे धूप हो, बादल हों या बारिश हो, हर मौसम में सनस्क्रीन लगाना चाहिए। सिर्फ चेहरे पर थोड़ी सी सनस्क्रीन लगाना ही काफी नहीं है। अगर आप अपनी त्वचा को धूप से होने वाले नुकसान, काले धब्बे और समय से पहले बुढ़ापे से बचाना चाहते हैं, तो सनस्क्रीन को सही तरीके से लगाना बहुत जरूरी है।