
Shah Rukh Khan best on-screen styles| फोटो सोर्स – Patrika.com |
Shah Rukh Khan Birthday: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान सिर्फ रोमांस के किंग ही नहीं, बल्कि अपने फैशनेबल स्टाइल से भी फैंस के दिल जीत लेते हैं। आज शाहरुख खान अपना 60वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनकी फिल्मों ने न केवल लोगों का मनोरंजन किया, बल्कि फैशन की दुनिया में भी कई नए ट्रेंड्स को जन्म दिया। कभी ‘कुछ कुछ होता है’ के कूल कॉलेज बॉय राहुल के रूप में, तो कभी ‘डॉन’ जैसे स्टाइलिश एक्शन हीरो के लुक में शाहरुख का हर अंदाज़ फैशन की एक नई परिभाषा लेकर आया। आइए नजर डालते हैं शाहरुख खान के कुछ ऐसे आइकॉनिक ऑन-स्क्रीन लुक्स पर, जो आज भी लोगों के लिए फैशन इंस्पिरेशन बने हुए हैं।
राज मल्होत्रा का लेदर जैकेट लुक आज भी फैंस के दिल में बसा हुआ है। ब्लैक लेदर जैकेट, व्हाइट टी-शर्ट और सिर पर हाफ कैप ने शाहरुख को हर कॉलेज बॉय का फैशन आइकॉन बना दिया। इस लुक ने क्लासिक बॉय-नेक्स्ट-डोर और रग्ड चार्म का परफेक्ट कॉम्बिनेशन दिखाया, जो आज भी विंटर फैशन में पॉपुलर है।
“कु...कुछ कुछ होता है, अंजलि!” इस फिल्म में शाहरुख का यूथफुल और प्लेफुल लुक बेहद ट्रेंडी था। बेसिक टी-शर्ट्स, कलरफुल जैकेट्स और चेन एक्सेसरीज ने कॉलेज फैशन में नई जान डाल दी। राहुल का कूल अंदाज आज भी स्ट्रीट फैशन और कैजुअल वियर का इंस्पिरेशन बना हुआ है।
नारायण शंकर कॉलेज के संगीत शिक्षक राज आर्यन का लुक सिंपल होते हुए भी क्लासी था। फुल-स्लीव शर्ट्स, सॉलिड पैटर्न्स और सिंपल ग्लासेस ने उन्हें एक सॉफ्ट-स्पोकन लेकिन स्टाइलिश पर्सनालिटी दी। इस फिल्म ने “एजलेस एलीगेंस” को परिभाषित किया जो आज भी प्रोफेशनल स्टाइल में ट्रेंड करता है।
इस फिल्म में शाहरुख खान ने अपने ब्रेडेड पोनीटेल लुक से हर किसी को चौंका दिया। ब्लैक आउटफिट्स, शार्प सूट्स और स्टाइलिश शेड्स के साथ उनका डॉन अवतार पूरी तरह पावर और एटिट्यूड से भरा था। इस लुक ने अर्बन फैशन को एक नया एज दिया।
‘बेशरम रंग’ में शाहरुख का ओपन ग्रीन शर्ट और टोंड फिजीक वाला लुक सोशल मीडिया पर छा गया। उन्होंने साबित किया कि उम्र सिर्फ एक नंबर है, और स्टाइल की कोई एक्सपायरी डेट नहीं होती। उनका यह बीच लुक आज भी समर फैशन का हॉट ट्रेंड बना हुआ है।
Updated on:
02 Nov 2025 09:13 am
Published on:
02 Nov 2025 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य

