Benefits Of Raw Milk For Hair: आज के समय में बालों की समस्याएं आम हो गई हैं जैसे झड़ना, डैंड्रफ, रुखापन, दोमुंहे बाल, और बालों की ग्रोथ रुक जाना। इन सब समस्याओं से निपटने के लिए लोग केमिकल युक्त हेयर प्रोडक्ट्स का सहारा लेते हैं, लेकिन उनका असर अस्थायी होता है। ऐसे में अब लोग फिर से घरेलू और प्राकृतिक उपायों की तरफ रुख कर रहे हैं। इसी कड़ी में एक बेहद प्रभावी उपाय है कच्चा दूध (Raw Milk)।अगर आप अपने बालों को गहराई से हाइड्रेट करना चाहते हैं और उनकी ग्रोथ बढ़ाना चाहते हैं, तो हफ्ते में एक या दो बार कच्चे दूध का इस्तेमाल करना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
कच्चे दूध को बालों की देखभाल के लिए एक चमत्कारी तत्व माना जाता है। इसमें मौजूद प्रोटीन, कैल्शियम, विटामिन A, D, B12 और लैक्टिक एसिड बालों की जड़ों को पोषण देते हैं और बालों की लंबाई के साथ-साथ क्वालिटी को भी बेहतर बनाते हैं।
बालों की लंबाई को बढ़ाता है
कच्चे दूध में मौजूद प्रोटीन और जरूरी फैटी एसिड स्कैल्प को पोषण देते हैं, जिससे बालों की ग्रोथ बेहतर होती है। यह बालों की जड़ों को मजबूती देता है और टूटने से बचाता है।
गहरी नमी देता है
ड्राय और रफ बालों के लिए कच्चा दूध एक नेचुरल मॉइस्चराइज़र का काम करता है। इसमें मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को सॉफ्ट करता है और बालों को सिल्की फिनिश देता है।
बालों को बनाता है शाइनी और स्मूद
दूध के तत्व बालों की ऊपरी सतह (क्यूटिकल) को स्मूथ बनाते हैं, जिससे बालों में नेचुरल चमक आती है और वे उलझते नहीं।
डैंड्रफ और खुजली से राहत देता है
कच्चे दूध में मौजूद लैक्टिक एसिड स्कैल्प को एक्सफोलिएट करता है और डेड स्किन हटाने में मदद करता है, जिससे डैंड्रफ की समस्या कम होती है।
बालों को डैमेज से बचाता है
अगर आपके बाल धूप, धूल या हीट टूल्स की वजह से डैमेज हो गए हैं, तो कच्चा दूध उन्हें रिपेयर करने में मदद करता है। यह बालों को फिर से नरम और हेल्दी बनाता है।
दूध स्प्रे की तरह इस्तेमाल करें
-आधा कप कच्चा दूध लें और उसे एक स्प्रे बोतल में भरें।
-बालों को दो भागों में बांटकर पूरे स्कैल्प और बालों की लंबाई पर स्प्रे करें।
-हल्के हाथों से 5-10 मिनट तक मसाज करें।
-30–40 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर माइल्ड शैम्पू से धो लें।
हेयर मास्क बनाकर लगाएं
-4 टेबलस्पून कच्चा दूध लें।
-उसमें 1 टेबलस्पून शहद और 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल मिलाएं।
-इस पेस्ट को बालों और स्कैल्प पर लगाएं और 40 मिनट बाद धो लें।
कच्चा दूध लगाते समय यह सुनिश्चित करें कि आपके बाल सूखे हों, गीले नहीं।अगर आपको दूध से एलर्जी है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें।हफ्ते में 1-2 बार इसका इस्तेमाल पर्याप्त होता है।
डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।
Updated on:
26 Jul 2025 03:15 pm
Published on:
26 Jul 2025 02:57 pm