Friendship Day 2025: दोस्ती जिंदगी का वो पहलु है जो कभी साथ नहीं छोड़ता। चाहे खुशी का मौसम हो या दुख के बादल, एक अच्छा और सच्चा दोस्त कभी आपका साथ नहीं छोड़ता। ऐसी ही सच्ची दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है और फ्रेंडशिप बैंड बांधे जाते हैं। यह एक ऐसा दिन है जहां हम सब अपने दोस्तों के साथ एक खास समय बिताते हैं, उनके लिए गिफ्ट्स लेते हैं। पुरानी बातों को याद करके थोड़ा मुस्कुराते हैं, तो इस बार, क्यों न इसे थोड़ा और यादगार बनाएं? इस बार कुछ अपने हाथों से बनाएं।
इस गिफ्ट को बनाने के लिए आपको सिर्फ एक कांच का खाली जार, कुछ कलर पेपर और मार्कर्स की ज़रूरत होती है। पेपर को 4 या 6 हिस्सों में बराबर काट के उसमें वो बातें लिखें जिनकी वजह से आप अपने दोस्त को बहुत प्यार करते हैं। ऐसा तब तक करें जब तक आपका जार भर न जाए। इसमें आप अपनी दोस्त की खट्टी-मीठी यादें भी लिख सकते हैं। ये गिफ्ट आपके मित्र को भावुक बना सकता है, और इसे बनाना बहुत ही आसान है।
इस गिफ्ट को बनाने में आपको और आपके दोस्त को बहुत मजा आ सकता है। इसे बनाने के लिए आपको क्ले और वॉटरकलर की आवश्यकता पड़ेगी। आप क्ले से अपने दोस्त का मिलता-जुलता कोई फिगर या कोई ऐसी चीज़ जो आपको आपके मित्र की याद दिलाए बना सकते हैं, और उस पर रंग करके उसका कीचैन भी बनाकर अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। इससे ये गिफ्ट हमेशा उनके साथ रह सकता है। चाहे वो उसे अपने रूम में लटकाएं या उसमें कीचैन की तरह कोई चाबी लगाएं। वे हमेशा उसे देखकर आपको याद कर सकेंगे।
इस गिफ्ट के जरिये आप अपने मित्र को लेटर लिख सकते हैं जो वो अपने मूड के हिसाब से पढ़ सकते हैं। जैसे आपने अपने मित्र को एक लेटर के एनवेलप पर लिखा "ओपन वेन यू आर फीलिंग सैड", और उस लेटर में आपने कोई आपस की हँसी-मज़ाक की बात लिखी हो जिससे उसे पढ़ते ही आपके मित्र का मूड सही हो जाए तो वो आपको याद करेंगे। इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ कलर पेपर, मार्कर और एनवेलप चाहिए। आप एनवेलप पर कई अलग-अलग मूड्स लिख सकते हैं, और उनकी बातें उस लेटर में कर सकते हैं।
स्क्रैपबुक एक ऐसी बुक होती है जिसमें आप अपनी यादें साझा करते हैं। उसमें अलग जगह की तस्वीरें लगती हैं। ऐसा ही एक गिफ्ट आप अपने दोस्त को भी बनाकर दे सकते हैं जिसमें आप अपने दोस्त के साथ की तस्वीरें, दोस्ती के ब्रेसलेट की तस्वीरें, दिल को छू लेने वाले नोट्स, टिकट के टुकड़े, डूडल, नई और पुरानी यादें जैसे किसी कॉन्सर्ट, बर्थडे, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि की तस्वीरें लगा सकते हैं। इससे आपके मित्र को जब भी आपकी याद आएगी वो इस बुक को देखकर कुछ खट्टी-मीठी यादें याद कर पाएंगे।
(इस स्टोरी में डिजिटल पत्रिका के साथ इंटर्नशिप कर रही नव्या शर्मा ने रचनात्मक सहयोग दिया है।)
Updated on:
03 Aug 2025 06:00 pm
Published on:
31 Jul 2025 02:50 pm