4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Friendship Day 2025 के लिए खुद बनाएं, आसान और सुंदर हैंडमेड गिफ्ट्स

Friendship Day 2025 : हर साल की तरह इस बार भी सालों की दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए फ्रेंड्स डे (Happy Friendship Day 3August) आ रहा है। इस खास मौके पर, अपने दोस्तों को कुछ अनोखा और यादगार गिफ्ट देने का ये सही समय है।

भारत

MEGHA ROY

Jul 31, 2025

फ्रेंड्स डे 2025 गिफ्ट आइडियाज Friendship Day 2025 Gift Ideas,
Friendship Day 2025 Gift Ideas फोटो सोर्स – Freepik

Friendship Day 2025: दोस्ती जिंदगी का वो पहलु है जो कभी साथ नहीं छोड़ता। चाहे खुशी का मौसम हो या दुख के बादल, एक अच्छा और सच्चा दोस्त कभी आपका साथ नहीं छोड़ता। ऐसी ही सच्ची दोस्ती को सेलिब्रेट करने के लिए फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है और फ्रेंडशिप बैंड बांधे जाते हैं। यह एक ऐसा दिन है जहां हम सब अपने दोस्तों के साथ एक खास समय बिताते हैं, उनके लिए गिफ्ट्स लेते हैं। पुरानी बातों को याद करके थोड़ा मुस्कुराते हैं, तो इस बार, क्यों न इसे थोड़ा और यादगार बनाएं? इस बार कुछ अपने हाथों से बनाएं।

वाई आई लव यू जार (Why I Love You Jar)

इस गिफ्ट को बनाने के लिए आपको सिर्फ एक कांच का खाली जार, कुछ कलर पेपर और मार्कर्स की ज़रूरत होती है। पेपर को 4 या 6 हिस्सों में बराबर काट के उसमें वो बातें लिखें जिनकी वजह से आप अपने दोस्त को बहुत प्यार करते हैं। ऐसा तब तक करें जब तक आपका जार भर न जाए। इसमें आप अपनी दोस्त की खट्टी-मीठी यादें भी लिख सकते हैं। ये गिफ्ट आपके मित्र को भावुक बना सकता है, और इसे बनाना बहुत ही आसान है।

यूनिक क्ले फिगरिन या कीचैन (Unique Clay Figurines or Keychains)

इस गिफ्ट को बनाने में आपको और आपके दोस्त को बहुत मजा आ सकता है। इसे बनाने के लिए आपको क्ले और वॉटरकलर की आवश्यकता पड़ेगी। आप क्ले से अपने दोस्त का मिलता-जुलता कोई फिगर या कोई ऐसी चीज़ जो आपको आपके मित्र की याद दिलाए बना सकते हैं, और उस पर रंग करके उसका कीचैन भी बनाकर अपने दोस्त को गिफ्ट कर सकते हैं। इससे ये गिफ्ट हमेशा उनके साथ रह सकता है। चाहे वो उसे अपने रूम में लटकाएं या उसमें कीचैन की तरह कोई चाबी लगाएं। वे हमेशा उसे देखकर आपको याद कर सकेंगे।

ओपन वेन की लेटर सीरीज (Open When… Letter Series)

इस गिफ्ट के जरिये आप अपने मित्र को लेटर लिख सकते हैं जो वो अपने मूड के हिसाब से पढ़ सकते हैं। जैसे आपने अपने मित्र को एक लेटर के एनवेलप पर लिखा "ओपन वेन यू आर फीलिंग सैड", और उस लेटर में आपने कोई आपस की हँसी-मज़ाक की बात लिखी हो जिससे उसे पढ़ते ही आपके मित्र का मूड सही हो जाए तो वो आपको याद करेंगे। इसे बनाना बहुत ही आसान है। इसे बनाने के लिए आपको कुछ कलर पेपर, मार्कर और एनवेलप चाहिए। आप एनवेलप पर कई अलग-अलग मूड्स लिख सकते हैं, और उनकी बातें उस लेटर में कर सकते हैं।

मेमोरी स्क्रैपबुक (Memory Scrapbook)

स्क्रैपबुक एक ऐसी बुक होती है जिसमें आप अपनी यादें साझा करते हैं। उसमें अलग जगह की तस्वीरें लगती हैं। ऐसा ही एक गिफ्ट आप अपने दोस्त को भी बनाकर दे सकते हैं जिसमें आप अपने दोस्त के साथ की तस्वीरें, दोस्ती के ब्रेसलेट की तस्वीरें, दिल को छू लेने वाले नोट्स, टिकट के टुकड़े, डूडल, नई और पुरानी यादें जैसे किसी कॉन्सर्ट, बर्थडे, स्कूल, कॉलेज, ऑफिस आदि की तस्वीरें लगा सकते हैं। इससे आपके मित्र को जब भी आपकी याद आएगी वो इस बुक को देखकर कुछ खट्टी-मीठी यादें याद कर पाएंगे।

(इस स्टोरी में डिजिटल पत्रिका के साथ इंटर्नशिप कर रही नव्या शर्मा ने रचनात्मक सहयोग दिया है।)