3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Happy Friendship Day 2025: खास दोस्तों के लिए 30 स्पेशल शायरी-कोट्स, फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों को भेजें

Happy International Friendship Day 2025: हर साल अगस्त के पहले रविवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे यानी अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस मनाया जाता है। दोस्ती वो रिश्ता है, जो खून से नहीं बल्कि दिल से जुड़ता है। सच्चे दोस्त वो होते हैं जो अच्छे-बुरे हर वक्त आपके साथ खड़े रहते हैं। ऐसे में इस फ्रेंडशिप डे पर अपने जिगरी यारों को कुछ खास शायरी और कोट्स भेजकर अपने रिश्ते को और भी मजबूत बनाएं।

भारत

MEGHA ROY

Aug 02, 2025

Friendship Day 2025 Shayari, Friendship Day 2025 Shayari In Hindi, Friendship Day 2025, Hindi Shayari,
Friendship Day 2025 shayari : फोटो- पत्रिका

Happy Friendship Day 2025 Wishesand Quotes : दूसरे रिश्ते जहां उम्र और हालात से बदल जाते हैं, वहीं दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो वक्त के साथ और गहरा होता जाता है। कभी कॉलेज की यादें, तो कभी बचपन की शरारतें – हर मोड़ पर एक सच्चा दोस्त आपकी जिंदगी को खास बना देता है। इस 03 अगस्त 2025 को Friendship Day 2025 के मौके पर हम आपके लिए लाए हैं 30 दिल को छू लेने वाले शायरी और कोट्स, जिन्हें आप अपने दोस्तों को भेजकर अपने जज्बात बयां कर सकते हैं।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे शायरी (Friendship Day 2025 Shayari)

"दोस्ती वो नहीं जो जान देती है,
दोस्ती वो नही जो मुस्कान देती है.
असली दोस्ती तो वो है,
जो पानी में गिरा आंसू भी पहचान लेती है।"
-गुलजार

"दोस्ती की खुशबू से महका है ये जहान,
दोस्ती से मिलता है हर दिल को सुकून का जहान"
-फैज अहमद फैज

"दोस्ती का रिश्ता सबसे अनोखा होता है,
इसमें ना कोई झूठ होता है, न कोई धोखा होता है।"
-निदा फाजली

जब दोस्त तरक्की करे तो फक्र से कहो ‘वो मेरा दोस्त है’
और जब दोस्त मुसीबत में हो तो फक्र से कहो ‘मैं उसका दोस्त हूं’।
-गुलजार

"दोस्ती की चाहत है सबसे प्यारी,
दोस्ती की यारी है सबसे न्यारी।"
-अनजान

"जिंदगी की राहों में दोस्ती का साथ हो,
हर पल खुशियों का एक नया राज हो। "
-गुलजार

"दोस्ती का रंग है खुशियों का,
दोस्ती का रिश्ता है सुकून का।"
-हरिवंश राय बच्चन

"दोस्ती का रिश्ता है सबसे प्यारा,
दोस्ती से बढ़कर न कोई सहारा।"
-अनजान

"दोस्ती की चाहत में हम खुद को भुला देते है,
दोस्त की मुस्कराहट से हम खुद को भुला देते हैं।"
-जावेद अख्तर

"दोस्ती में दोस्ती का साथ,
हर खुशी, हर गम में हाथ,
दोस्ती तोह है जिंदगी का साज।"
-गुलजार

फ्रेंडशिप डे के लिए बेस्ट विशेज (Friendship Day 2025 Wishes)

जिंदगी हर पल खास नहीं होती,
फूलों की खुशबू हमेशा पास नहीं होती,
मिलना हमारी तकदीर में लिखा था वरना
इतनी प्यारी दोस्ती हमारी इत्तेफाक नहीं होती।

दोस्त को दोस्त का इशारा हमेशा याद रहता है,
हर पल वो दोस्ताना हमेशा जिंदा रहता है।

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो कि दुनिया कहे
काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो।

दोस्ती नाम है सुख-दुख की कहानी का,
दोस्ती राज है सदा ही मुस्कुराने का,
ये कोई पल भर की जान-पहचान नहीं,
दोस्ती वादा है उम्र भर साथ निभाने का।

किसी के लिए दोस्ती सजा बन जाती है ,
किसी के लिए दोस्ती मजा बन जाती है,
पर जो लोग दिल से दोस्ती करते हैं,
उनके लिए दोस्ती जीने की वजह बन जाती है।

ऐ दोस्त, हर खुशी तेरी तरफ मोड़ दूं,
तेरे लिए चांद तारे तक तोड़ दूं,
खुशियों के दरवाजे तेरे लिए खोल दूं,
इतना काफी हैं या दो-चार झूठ और बोल दूं.

ना किसी लड़की की चाहत
ना पढाई का जज़्बा था,
बस 4 पागल दोस्त थे
और लास्ट बेंच पर कब्जा था।

सूरज बना तो बदल बने
चांद बना तो तारे बने
हुस्न बना तो दीवाने बने
मेरा बेस्टी बना तो पागल खाने बने।

चांद से दोस्ती रात भर रहती है,
सूरज से दोस्ती दिन भर चलती है,
लेकिन तेरी दोस्ती हमारे पहले 'hi' से लेकर आखिरी सांस तक रहती है।

तेरी मेरी दोस्ती इतनी खास हो कि दुनिया कहे
काश ऐसा दोस्त मेरे पास हो।

दूसरों की खुशी में मुस्कुराना भी दोस्ती है,
बिना कहे हाल समझ लेना भी दोस्ती है।

फ्रेंडशिप डे कोट्स (Friendship Day 2025 Quotes In Hindi)

जब दोस्त पास हो, डर कैसा,
जब मुस्कुराएं दोनों साथ तो गम कैसा।

तेरी दोस्ती का सहारा है जिंदगी में,
तू है तो सब कुछ प्यारा है जिंदगी में।

प्यार रहे रिश्तों में, अहसास रहे,
तेरे जैसे दोस्त हमेशा साथ रहे।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे।

गुण मिलने पर शादी होती है,
अवगुण मिलने पर दोस्ती होती।

फ़ोन हो offline, लेकिन फ़ीलिंग हो always online,
मेरे friend list में तू star, बाकी सब just timeline

तू मेरा Insta highlight, मैं तेरी Snapchat streak,
offline real world हो चाहे deep sleep—our connect always peaks।

No filter, no Snapchat lens.
तेरी friendship मेरे life की premium sense.

मुस्कुराने की वजह होता है दोस्त,
उम्र भर साथ निभाने वाला होता है दोस्त।

दोस्ती गुलाब जैसी है,
नशा भी है, और इलाज भी है।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे वॉट्सएप स्टेट्स (Happy friendship day best WhatsApp Status)

कुछ रिश्ते खुदा बनाता है,
उनमें एक दोस्ती भी है।”
Happy Friendship Day 2025!

“जिनके बिना जिंदगी अधूरी लगे,
तू वही यार है मेरे लिए।”

“सच्चा दोस्त कभी दूर नहीं होता,
दिल से दिल का रिश्ता जो होता है।”

“हर खुशी में तू साथ था,
गम में तेरा सहारा था।”

“तू दोस्त नहीं, मेरी दुनिया है।”

“दोस्ती नाम है सच्चे रिश्तों का,
जो वक्त के साथ और मजबूत होता है।”

“तेरे जैसा दोस्त मिलना नसीब की बात है।”

“लाखों में एक होता है दोस्त,
और वो तू है मेरे लिए।”

“दूर रहकर भी दिलों में बसे रहो,
यही है सच्ची दोस्ती।”

“तेरा साथ हो, फिर क्या कमी है,
तू है तो जिंदगी हसीं है।”