Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Fennel Seeds and Jaggery Benefits: रात के खाने के बाद सौंफ और गुड़ का सेवन करें, मिल सकते हैं 5 सुपर हेल्थ बेनिफिट्स

Fennel Seeds and Jaggery Benefits: क्या आप जानते हैं कि खाने के बाद सौंफ और गुड़ का सेवन आपकी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है? यह प्राकृतिक मिश्रण ना केवल स्वाद में मजेदार होता है, बल्कि इसके कई स्वास्थ्य लाभ भी हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

MEGHA ROY

Oct 28, 2025

Benefits of Fennel Seeds and Jaggery Benefits,saunf aur gud ka sevan in hindi,Saunf aur gud khane ke fayde,

Health Benefits of Fennel Seeds and Jaggery|फोटो सोर्स – Patrika.com

Fennel Seeds and Jaggery Benefits: क्या आपको पता है कि भोजन के बाद सौंफ और गुड़ चबाना आपकी सेहत का सीक्रेट सुपरफूड हो सकता है? यह देसी कॉम्बो न सिर्फ मुंह को ताजगी देता है, बल्कि शरीर को अंदर से मजबूत बनाता है। आइए जानें 5 कमाल के स्वास्थ्य लाभ, जो पाचन को दुरुस्त करने से लेकर रोग प्रतिरोधक क्षमता तक को बूस्ट कर सकते हैं।

डिनर के बाद सौंफ और गुड़ खाने के फायदे

नींद में सुधार और स्ट्रेस से राहत

रात को खाने के बाद सौंफ और गुड़ खाने से शरीर को हल्की ठंडक और आराम का अहसास होता है। सौंफ में मौजूद कंपाउंड्स नर्वस सिस्टम को शांत करते हैं, जबकि गुड़ ऊर्जा देता है। इससे नींद अच्छी आती है और दिनभर का तनाव कम होता है।

गर्मी से होने वाले सिरदर्द में आराम


एसिडिटी या शरीर में अधिक गर्मी के कारण सिरदर्द होने पर सौंफ और गुड़ का सेवन फायदेमंद साबित होता है। यह एसिडिटी को रोकता है और मस्तिष्क की गर्मी को कम कर दर्द से मुक्ति दिलाता है।

मुंह की दुर्गंध से दिलाए छुटकारा

अगर आपको सुबह उठते ही या खाने के बाद बदबू की समस्या रहती है, तो सौंफ और गुड़ इसका आसान इलाज हैं। सौंफ का फ्लेवर नेचुरल माउथ फ्रेशनर की तरह काम करता है, जबकि गुड़ मुंह के बैक्टीरिया को खत्म करने में मदद करता है। इससे सांसें फ्रेश रहती हैं और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।

शरीर को डिटॉक्स करने में मददगार

गुड़ को नेचुरल डिटॉक्स एजेंट माना जाता है। यह शरीर से टॉक्सिन्स को बाहर निकालने में मदद करता है। वहीं सौंफ लीवर को साफ रखने में सहायक होती है। दोनों मिलकर ब्लड को प्यूरीफाई करते हैं, जिससे स्किन भी हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है।

पाचन तंत्र को मजबूत बनाना


रात में पाचन क्रिया स्वाभाविक रूप से धीमी पड़ जाती है, जिससे पाचन संबंधी परेशानियां बढ़ सकती हैं। सौंफ और गुड़ का यह कॉम्बिनेशन पाचन अग्नि को सक्रिय करता है। गुड़ भोजन को पचाने में मदद करता है, जबकि सौंफ ब्लोटिंग और एसिडिटी को रोककर समग्र पाचन शक्ति को बढ़ावा देती है।

सौंफ और गुड़ खाने का तरीका

  • सौंफ और गुड़ का छोटा सा टुकड़ा: रात के खाने के बाद सौंफ के एक चम्मच और छोटे टुकड़े में गुड़ को मिलाकर खाएं। यह पाचन में मदद करता है और पेट को हल्का रखता है।
  • सौंफ और गुड़ का चाय: सौंफ और गुड़ को एक कप पानी में उबालकर पी सकते हैं। यह शरीर को डिटॉक्स करता है और सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है।
  • सौंफ और गुड़ का मिक्स: सौंफ के बीजों को गुड़ के छोटे टुकड़ों के साथ मिला कर दिन में एक या दो बार सेवन करें। यह हल्का मीठा होता है और आपकी भूख को भी नियंत्रित करता है।

डिसक्लेमरः इस लेख में दी गई जानकारी का उद्देश्य केवल रोगों और स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के प्रति जागरूकता लाना है। यह किसी क्वालीफाइड मेडिकल ऑपिनियन का विकल्प नहीं है। इसलिए पाठकों को सलाह दी जाती है कि वह कोई भी दवा, उपचार या नुस्खे को अपनी मर्जी से ना आजमाएं बल्कि इस बारे में उस चिकित्सा पैथी से संबंधित एक्सपर्ट या डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें।