Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Coffee For Hair: कॉफी रिंस से चमकदार बाल! जानिए कैसे काम करता है ये DIY हैक

Coffee Rinse For Hair: कॉफी सिर्फ आपके दिन को तरोताजा नहीं बनाती है, बल्कि आपके बालों को भी सुंदर और चमकदार बना सकती है। आइए जानते हैं कैसे?

भारत

Anamika Mishra

Sep 07, 2025

Coffee rinse for hair, coffee for shiny hair, DIY coffee hair treatment, Benefits of coffee for hair, Natural hair shine remedy, How to use coffee for hair rinse,
कॉफी रिंस से चमकदार बाल। (Image Source: Chatgpt)

Coffee For Shiny Hair: सुबह की ताजगी के साथ ऑफिस की थकान मिटाने में कॉफी अहम भूमिका निभाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कॉफी सिर्फ आपके शरीर को एनर्जी नहीं देती बल्कि, आपके बालों को भी चमकदार बनाती है। कॉफी में मौजूद कैफीन, एंटीऑक्सीडेंट्स और नैचुरल कलरिंग एजेंट्स बालों की हेल्थ को बेहतर बनाने में मदद करते हैं। बालों को चमकदार बनाने के लिए आप कॉफी रिंस का इस्तेमाल कर सकती हैं।

कॉफी के फायदे (Coffee Benefits)

  • ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाती है, जिससे हेयर ग्रोथ को बढ़ावा मिलता है
  • बालों की नैचुरल चमक बढ़ती
  • डैंड्रफ कम करने में मदद करती है
  • स्कैल्प को डीप क्लीन करती है
  • पतले और बेजान बालों को हेल्दी बनाती है

DIY कॉफी रिंस कैसे बनाएं? (How To Make A DIY Coffee Rinse)

  • 2 टेबलस्पून कॉफी पाउडर
  • 2 कप पानी
  • एक छानने वाली छलनी या कॉटन क्लॉथ
  • स्प्रे बॉटल

बनाने की विधि (How To Make)

  • कॉफी को पानी में 5–10 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं
  • ठंडा होने पर छान लें
  • इस रिंस को स्प्रे बॉटल में भर लें या सीधे बालों में डालें
  • इसके बाद हल्के हाथों से मसाज करें