Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Bigg Boss 19: ‘Cabin In The Woods’ की वाइब, सीक्रेट डोर और जंगल वाला बेडरूम, देखें बिग बॉस 19 के लैविश घर की तस्वीरें

Bigg Boss 19 House: सलमान खान के शो बिग बॉस 19 ने शुरू होते ही धमाल मचा दिया है। ‘Cabin In The Woods’ थीम पर तैयार किया गया ये नया सेट ग्लैमर, रहस्य और रोमांच का परफेक्ट मिक्स है।

Bigg Boss 19, Bigg boss 19 house, Bigg Boss 19 house photos, Bigg Boss 2025 new house theme, Cabin in the woods Bigg Boss house, Bigg Boss jungle theme bedroom,
देखें बिग बॉस 19 के लैविश घर की तस्वीरें। (Image Source: Mashable India)

Bigg Boss 19 House Photos: बिग बॉस 19 शो शुरू हो चुका है। शो ने शुरू होते ही सुर्खियां बटोरना शुरू कर दिया है। इस बार बिग बॉस के घर का लुक भी एकदम देसी रखा गया है। कैबिन इन वुड्स की थीम पर बना बिस बॉस का घर देखने में किसी आलीशान वुड हाउस से कम नहीं लगता है। इस बार बिग बॉस हाउस को एक लकड़ी के केबिन, मिस्टिकल जंगल और फॉरेस्ट रिट्रीट की तरह डिजाइन किया गया है। दीवारों पर वुडन टेक्सचर, प्लांट्स, और सस्पेंस भरे कोने अलग ही फीलिंग देते हैं।

गार्डन एरिया (Garden Area)

बिग बॉस 19 के घर के गार्डन एरिया में सुंदर लाइटें, लकड़ी की छाल लकड़ी के बें और सोफे हैं। यहां प्रमुख चर्चाएं, बहस, कार्य और अन्य गतिविधियां होती हैं।

सीक्रेट डोर और हिडन पैसेज (Secret Door and Hidden Passage)

घर में कई ऐसे सीक्रेट डोर बनाए गए हैं जिनके पीछे क्या है, इसका खुलासा धीरे-धीरे होगा। हो सकता है, इस बार की ट्विस्टेड वाइल्ड कार्ड एंट्रीज या स्पेशल टास्क यहीं से हों।

bigg boss 19 house

जंगल थीम वाला बेडरूम (Jungle Themed Bedroom)

बेडरूम एरिया को पूरी तरह से जंगल की थीम पर सजाया गया है। दीवारों पर बेलें, सॉफ्ट बेड, और पेड़-पौधों की मौजूदगी, इसे अलग लुक दे रही हैं।

bigg boss 19 house

लिविंग एरिया (Living Area)

लिविंग एरिया में हाई-एंड डिजाइन के साथ अंधेरे में चमकने वाली लाइटिंग और हिडन कैमरा पॉइंट्स हैं, जिससे हर मूवमेंट पर नजर रखी जा सके। यह एरिया बिग बॉस के ऑब्जर्वेशन के लिए परफेक्ट है।

bigg boss 19 house

किचन और डाइनिंग स्पेस (Kitchen and Dining Space)

किचन एरिया को कैफे स्टाइल में सजाया गया है, जिसमें वुडन फिनिशिंग है। यहां कंटेस्टेंट्स की बातचीत भी एक नया एंगल लाएगी।