Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Hair growth: घने और लंबे बाल चाहिए? बस डाइट में जोड़ो ये 5 विटामिन!

अगर डाइट में विटामिन की कमी हो जाए तो बाल झड़ने, पतले होने और धीमी ग्रोथ जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। जानिए कौन से फूड्स से आपको ये विटामिन्स मिल सकते हैं और नेचुरल तरीके से कैसे पाएं हेल्दी, शाइनी और लंबे बाल।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Dimple Yadav

Aug 20, 2025

Hair growth

Hair growth

Hair growth: हर कोई चाहता है कि उनके बाल जल्दी बढ़ें, मोटे हों और चमकदार दिखें। लेकिन सच ये है कि स्ट्रेस, गलत डाइट, ज्यादा स्टाइलिंग और प्रदूषण के बीच हमारे बालों को उतना प्यार नहीं मिल पाता जितना मिलना चाहिए। ऑयल, मास्क और सीरम बाहर से मदद करते हैं, लेकिन असली ताकत आती है अंदर से। और इसमें सबसे बड़ा रोल होता है विटामिन्स का।

अगर आपकी डाइट में सही विटामिन्स की कमी है, तो बाल टूटने लगते हैं, पतले और बेजान दिखते हैं। अच्छी खबर ये है कि सही पोषक तत्व लेने से आपके बालों में फर्क साफ नजर आने लगता है। तो चलिए जानते हैं वो 5 बेस्ट विटामिन्स जो बालों की ग्रोथ को तेज करते हैं और उन्हें हेल्दी बनाते हैं।

बायोटिन (Biotin) – बालों का सबसे बड़ा साथी

बायोटिन को बालों का विटामिन कहा जाता है। ये केराटिन बनाने में मदद करता है, जो आपके बाल, स्किन और नेल्स की बुनियाद है। बायोटिन की कमी से बाल टूटते हैं और धीरे बढ़ते हैं। यह अंडा, नट्स, बीज, सैल्मन मछली और शकरकंद खाने में मिलेगा। चाहो तो सप्लिमेंट भी ले सकते हो।

विटामिन D – नए बालों की जड़ें बनाने वाला

अगर बाल झड़ रहे हैं या पतले हो रहे हैं, तो वजह हो सकती है विटामिन D की कमी। ये नए हेयर फॉलिकल्स बनाने में मदद करता है। सबसे आसान तरीका रोज 15-20 मिनट धूप सेंको। यह फैटी फिश, मशरूम और दूध खाने से मिलेगा।

विटामिन E – स्कैल्प के लिए स्पा ट्रीटमेंट

विटामिन E खून का बहाव बढ़ाता है जिससे जड़ों को पोषण मिलता है और बाल तेजी से बढ़ते हैं। ये फ्री रेडिकल्स से बचाकर बालों को शाइनी और हेल्दी बनाता है। यह बादाम, सूरजमुखी के बीज, पालक और एवोकाडो खाने से मिलेगा।

विटामिन A – बालों को चमकदार और मजबूत बनाने वाला

ये विटामिन हर सेल की ग्रोथ के लिए जरूरी है, यहां तक कि बालों के लिए भी। ये सेबम बनाने में मदद करता है, जिससे स्कैल्प हाइड्रेटेड रहता है। यह गाजर, शकरकंद, पालक और केल खाने से मिलेगा। ध्यान रहे ज्यादा विटामिन A लेने से बाल झड़ सकते हैं, इसलिए बैलेंस जरूरी है।

विटामिन C – इम्युनिटी ही नहीं, हेयर ग्रोथ में भी जरूरी

विटामिन C कोलेजन बनाने में मदद करता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत रखता है। ये आयरन को भी अब्जॉर्ब करने में मदद करता है, जो बाल झड़ने से बचाता है। यह संतरे, नींबू, स्ट्रॉबेरी, अमरूद, शिमला मिर्च और ब्रोकोली खाने से मिलेगा।

सिर्फ विटामिन नहीं, हेयर केयर भी जरूरी

  • हफ्ते में 1-2 बार तेल मालिश करो।
  • जेंटल शैंपू और कंडीशनर से सफाई करो।
  • स्कैल्प मसाज से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और बाल मजबूत होते हैं।

नेचुरल हेयर केयर अपनाओ

केमिकल वाले शैंपू और सीरम से दूर रहो। हर्बल शैंपू (आंवला, शिकाकाई, रीठा वाले) और नेचुरल सीरम (रोजमेरी या प्याज एक्सट्रैक्ट वाला) इस्तेमाल करो। इससे स्कैल्प हेल्दी रहेगा, बाल कम झड़ेंगे और नेचुरल शाइन भी बढ़ेगी।