
Fig Benefits for Health|फोटो सोर्स – Patrika.com
Anjeer Benefits In Winter: सर्दियों के मौसम में शरीर को गर्म और मजबूत बनाए रखने के लिए अंजीर (Anjeer) का सेवन बेहद फायदेमंद माना जाता है। सूखे मेवों में शामिल अंजीर कैल्शियम, आयरन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो हड्डियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ इम्यूनिटी को भी बूस्ट करता है। एक्सपर्ट्स से आइए जानते हैं सर्दियों में अंजीर खाने के और क्या-क्या फायदे हैं।
आयुर्वेद चिकित्सक अर्जुन राज बताते हैं कि सर्दियों में अंजीर का सेवन स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें कैल्शियम, फॉस्फोरस और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। साथ ही अंजीर का सेवन अन्य स्वास्थ्य समस्याओं में भी लाभदायक है, जैसे यह इम्युनिटी बढ़ाता है, पाचन को बेहतर बनाता है और त्वचा से जुड़ी परेशानियों को भी दूर करता है।
अगर आप डायबिटीज से जूझ रहे हैं, तो सर्दियों में क्या खाना है इस पर ध्यान देना जरूरी है। ऐसे में सर्दियों के मौसम में फाइबर से भरपूर अंजीर का सेवन ज़रूर करना चाहिए। इसमें मौजूद कैल्शियम, जिंक, सिट्रिक एसिड और मैलिक एसिड जैसे पावरफुल कंपाउंड्स ब्लड शुगर को बैलेंस करने में मदद करते हैं। यह इंसुलिन सेंसिटिविटी बढ़ाते हैं और शुगर लेवल को अचानक बढ़ने से रोकते हैं।
सर्दियों में हाई बीपी के मरीजों को खास सतर्क रहने की ज़रूरत होती है। ऐसे में अंजीर का सेवन आपके लिए बेहद उपयोगी हो सकता है। अगर आप अपने डाइट में रोज़ाना अंजीर शामिल करते हैं, तो यह आपके ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखने में मदद करता है, क्योंकि इसमें पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है।
सर्दियों में स्किन रूखी, डल और बेजान हो जाती है। ऐसे में हेल्दी फूड का सेवन जरूरी हो जाता है ताकि आपकी नेचुरल ब्यूटी बरकरार रहे। अंजीर में विटामिन C, E और A पाए जाते हैं जो त्वचा को पोषण देते हैं, सूजन कम करते हैं और कोलेजन बूस्ट करने में मदद करते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट फ्री रैडिकल्स से भी लड़ते हैं।
अंजीर को आप भिगोकर या सूखा दोनों तरीकों से खा सकते हैं। इसके सबसे अच्छे फायदे पाने के लिए रात में 2-3 अंजीर पानी में भिगो दें और सुबह खाली पेट खाएं। इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है और पाचन दुरुस्त रहता है। इसके अलावा, आप अंजीर को दूध या स्मूदी में मिलाकर भी सेवन कर सकते हैं।
Published on:
04 Nov 2025 03:30 pm
बड़ी खबरें
View Allलाइफस्टाइल
ट्रेंडिंग
स्वास्थ्य

