3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

व्हाट्सएप में आया कमाल का फीचर, अब कम रोशनी में भी खींच पाएंगे शानदार फोटो

WhatsApp Night Mode: व्हाट्सएप अब अपने कैमरा में नाइट मोड टेस्ट कर रहा है। यह फीचर कम रोशनी में भी बेहतर फोटो खींचने में मदद करेगा। अभी यह बीटा वर्जन में है लेकिन जल्द ही सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा, जिससे आपको थर्ड पार्टी ऐप्स की जरूरत नहीं पड़ेगी।

भारत

Rahul Yadav

Jul 31, 2025

Whatsaap Night Mode
Whatsaap Night Mode Feature (Image: Pixels)

WhatsApp Night Mode: व्हाट्सएप अपने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स पर काम कर रहा है। अब एक नया अपडेट सामने आया है जिसमें WhatsApp अपने इन-ऐप कैमरा में नाइट मोड की टेस्टिंग कर रहा है। यह फीचर फिलहाल WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.22.2 में कुछ चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराया गया है।

क्या है WhatsApp का नया नाइट मोड?

यह नया नाइट मोड फीचर खासतौर पर कम रोशनी में बेहतर फोटो खींचने के लिए बनाया गया है। जब आप WhatsApp के कैमरा से फोटो खींचते हैं और ऐप लो-लाइट यानी कम रोशनी को डिटेक्ट करता है, तब स्क्रीन के ऊपर एक चांद जैसा आइकन दिखाई देता है। इस आइकन पर टैप करके यूजर मैनुअली नाइट मोड को ऑन कर सकता है।

कैसे काम करता है यह फीचर?

WhatsApp का नाइट मोड कोई फिल्टर या ओवरले नहीं लगाता बल्कि यह पूरी तरह से सॉफ्टवेयर बेस्ड इमेज एन्हांसमेंट पर आधारित है। यह फीचर फोटो खींचते समय एक्सपोजर को एडजस्ट करता है, शैडो यानी अंधेरे हिस्सों में डिटेल्स को बेहतर बनाता है और नॉइज को कम करता है। इससे खासतौर पर रात में या इंडोर लोकेशन पर बेहतर फोटो क्वालिटी मिलती है।

हालांकि, यह फीचर बेहद अंधेरे में कोई चमत्कार नहीं करता लेकिन जहां थोड़ी भी रोशनी होती है वहां फोटो की ब्राइटनेस और क्लैरिटी को बेहतर बनाने में मदद करता है।

WhatsApp कैमरा में लगातार हो रहे सुधार

हाल ही में WhatsApp ने अपने इन-ऐप कैमरा में रियल-टाइम फिल्टर का विकल्प भी जोड़ा था जिससे यूजर फोटो खींचते समय ही अलग-अलग इफेक्ट्स देख सकते हैं। लेकिन नाइट मोड उन सभी से अलग है क्योंकि इसका मकसद सिर्फ फोटो की खूबसूरती बढ़ाना नहीं, बल्कि कम रोशनी में फोटो की क्वालिटी को बेहतर बनाना है।

आने वाले समय में सभी यूजर्स को मिलेगा यह फीचर

फिलहाल यह नाइट मोड फीचर बीटा टेस्टर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में इसे सभी एंड्रॉयड यूज़र्स के लिए रोलआउट कर दिया जाएगा। WhatsApp का यह कदम यूजर्स को थर्ड पार्टी कैमरा ऐप्स पर निर्भर होने से बचाएगा और उन्हें सीधे WhatsApp कैमरा से ही शानदार तस्वीरें लेने का मौका देगा।