3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Samsung galaxy s25 fe: आईफोन जितने महंगे सैमसंग फोन में क्या खास है? आईफोन को दे रहा टक्कर

Samsung: इस फोन की खूबियों की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा।

भारत

Anurag Animesh

Aug 02, 2025

Samsung Vs Iphone
Samsung Vs Iphone(AI Symbolic Image- Gemini)

Samsung की कई फोन मार्केट में धूम मचा रही है। इन दिनों सैमसंग अपने फ्लैगशिप galaxy S2 5 सीरीज का एक शानदार और अफोर्डेबल फोन लॉन्च करने जा रहा है। अक्टूबर महीने में गैलेक्सीgalaxy S2 5 fe 5G स्मार्टफोन लॉन्च हो सकता है। सैमसंग का यह फोन galaxy S2 5 सीरीज जैसे डिजाइन के साथ आएगा। जिसका स्पेसिफिकेशन गैलेक्सी galaxy S2 5 से कुछ अलग होगा और यह फोन उन लोगों के लिए लांच किया जाएगा जो एक बजट फ्रेंडली फोन लेना चाह रहे हैं। यह फोन पिछले साल लॉन्च किए गए S2 4 के मुकाबले कई नई अपडेट के साथ लॉन्च होगा।

Samsung galaxy s25 fe: फोन के फीचर


इस फोन की खूबियों की बात करें तो इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। साथ ही 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड लेंस और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस मिलेगा। इस फोन का सेल्फी कैमरा 12 मेगापिक्सल का होगा पहले यह 10 मेगापिक्सल हुआ करता था। इस फोन की खासियत है कि यह 3x ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा। जानकारी के मुताबिक Samsung Galaxy S25 FE 5G स्मार्टफोन ऑर्मर एल्युमिनियम फ्रेम के साथ आएगा। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। डिस्प्ले की बात करें तो Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ लॉन्च होगा। इस फोन में 4900mAh की बैटरी हो सकती है।
₹50,000 के नीचे कोई नया iPhone आमतौर पर नहीं मिलता, लेकिन कुछ पुराने मॉडल या रिफर्बिश्ड (Refurbished) वर्जन इस बजट में उपलब्ध हो सकते हैं। इस बजट में मिलने वाले iPhones आमतौर पर ये फीचर्स देते हैं:

50 हजार से कम वाले Iphone के फीचर


iPhone SE (3rd Gen, 2022) की बात करें तो सेल या ऑफर्स में इसकी कीमत 45,000 रूपये से कम में मिल सकता है। वहीं iPhone 12 रिफर्बिश्ड या ऑफर्स में 48,000 के आस पास मिल सकता है।

फीचर्स जो ₹50,000 के अंदर iPhones में मिलते हैं

फीचरविवरण
डिस्प्लेRetina या Super Retina XDR (SE में छोटा LCD, 11/12 में बड़ा OLED या Liquid Retina)
प्रोसेसरA13 (iPhone 11), A14 (iPhone 12), A15 Bionic (iPhone SE 3rd Gen)
iOS सपोर्टलेटेस्ट iOS अपडेट्स (कम से कम 2-3 साल और)
कैमरा12MP रियर कैमरा, नाइट मोड (11/12 में), 4K वीडियो रिकॉर्डिंग
फ्रंट कैमरा7MP या 12MP, फेसटाइम HD
बैटरी बैकअप10-15 घंटे तक (मॉडल पर निर्भर)
बायोमेट्रिकTouch ID (SE में), Face ID (11/12 में)
5G सपोर्टiPhone 12 और SE 3rd Gen में
बॉडीएल्यूमिनियम + ग्लास डिज़ाइन, वाटर रेसिस्टेंट (IP67 या IP68)