Instagram New Rules 2025: इंस्टाग्राम ने अपने प्लेटफॉर्म पर एक बड़ा बदलाव करते हुए लाइव (Instagram Live) फीचर को लेकर बदलाव किए हैं। ऐसे में अब यदि किसी यूजर को इंस्टाग्राम पर लाइव जाना है तो उसके पास कम से कम 1000 फॉलोअर्स होने जरूरी होंगे। पहले यह फीचर सभी के लिए खुला था लेकिन अब इसे सीमित कर दिया गया है। इस नए नियम की पुष्टि टेकक्रंच की एक रिपोर्ट में की गई है और इंस्टाग्राम ने भी इसकी जानकारी नोटिफिकेशन के जरिए यूजर्स को देना शुरू कर दिया है। बदलाव के पीछे प्लेटफॉर्म की गुणवत्ता सुधारने और संसाधनों के इस्तेमाल को कंट्रोल करने की वजह बताई जा रही है।
इसके पहले इंस्टाग्राम के इस फीचर को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है। फॉलोवर्स की संख्या कितनी है इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता था, लेकिन अब यह बदल जाएगा। तमाम ऐसे लोग हैं जो इंस्टाग्राम लाइव फीचर का इस्तेमाल केवल अपने दोस्तों या परिवार के साथ जुड़ने के लिए करते थे। लेकिन नए नियम के बाद अब छोटे या नए अकाउंट्स को यह सुविधा नहीं मिलेगी।
जो यूजर्स इन शर्तों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं उन्हें अब लाइव फीचर इस्तेमाल करते समय एक नोटिफिकेशन दिख रहा है, जिसमें बताया जा रहा है कि आपके फॉलोअर्स की संख्या 1000 से कम है इसलिए आप लाइव नहीं जा सकते हैं।
इस फैसले से सोशल मीडिया यूजर्स खासे नाराज हैं। लोगों का कहना है कि इंस्टाग्राम का यह फैसला उन लोगों के लिए नुकसानदायक है जो पब्लिक ब्रॉडकास्टिंग नहीं, बल्कि निजी तौर पर अपने करीबियों से जुड़ने के लिए लाइव जाते थे। अब उन्हें यह सुविधा नहीं मिलेगी।
इंस्टाग्राम का यह फैसला TikTok जैसे प्लेटफॉर्म्स की पॉलिसी से मिलता-जुलता है। TikTok पर भी यूजर को लाइव फीचर तभी मिलता है जब उसके 1000 या उससे अधिक फॉलोअर्स हों। हालांकि यूट्यूब पर 50 सब्सक्राइबर्स वाले भी लाइव जा सकते हैं।
जानकारों का मानना है कि इंस्टाग्राम इस कदम से अपनी लाइव स्ट्रीमिंग की क्वालिटी सुधारना चाहता है। जिन अकाउंट्स पर ज्यादा फॉलोअर्स होते हैं उन्हें आमतौर पर गंभीर कंटेंट क्रिएटर्स माना जाता है। ऐसे में लाइव का इस्तेमाल करने वालों की संख्या सीमित कर इंस्टाग्राम अपने सर्वर और संसाधनों पर भी दबाव कम करना चाहता है।
हालांकि इस नए नियम से छोटे क्रिएटर्स और नए यूजर्स को नुकसान हो सकता है जो अभी अपने कंटेंट के जरिए ऑडियंस बनाने की कोशिश कर रहे थे। उम्मीद की जा रही है कि इंस्टाग्राम इस फैसले पर यूजर्स की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखकर आगे कुछ बदलाव कर सकता है।
Published on:
03 Aug 2025 02:48 pm