UAN Generation By Employee: EPFO यानि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) बनाने की प्रक्रिया को अब पूरी तरह से डिजिटल और आसान कर दिया है। 1 अगस्त 2025 से UAN नंबर जनरेट करने के लिए आधार फेस ऑथेंटिकेशन को अनिवार्य कर दिया गया है। यह पूरा प्रोसेस UMANG ऐप के माध्यम से किया जाएगा। इसका मतलब यह है कि इसके लिए आपको किसी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और न ही एम्प्लॉयर (कंपनी) की मदद की जरूरत होगी।
EPFO की नई व्यवस्था के तहत अब नए कर्मचारियों को UAN जनरेट करने के लिए सिर्फ अपना आधार नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और फेस स्कैन की जरूरत होगी। UMANG ऐप पर जाकर UAN Allotment and Activation ऑप्शन चुनकर यह पूरी प्रक्रिया घर बैठे की जा सकती है। तो चलिए आसान भाषा में समझते हैं पूरा प्रोसेस।
हालांकि सभी लोगों के लिए आधार आधारित फेस ऑथेंटिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन कुछ खास मामलों में EPFO ने पुराने तरीके से UAN जनरेट करने की अनुमति दी है। यह सुविधा विशेष रूप से विदेशी कामगारों, नेपाल और भूटान के नागरिकों के लिए उपलब्ध रहेगी। इन मामलों में कानूनी और तकनीकी चुनौतियों को देखते हुए पहले की तरह एम्प्लॉयर के माध्यम से UAN जनरेट करने की प्रक्रिया जारी रखी गई है।
नए प्रोसेस में आधार से सीधे जानकारी ली जाएगी, जिससे मैन्युअल रूप से डिटेल्स भरने की जरूरत नहीं पड़ेगी। किसी भी प्रकार का फॉर्म भरना आवश्यक नहीं होगा और पूरी प्रक्रिया महज कुछ ही मिनटों में पूरी हो जाएगी। साथ ही UAN एक्टिवेशन और e-UAN कार्ड डाउनलोड करने की सुविधा भी इसी ऐप के माध्यम से उपलब्ध रहेगी जिससे पूरा सिस्टम तेज, आसान और डिजिटल हो गया है।
UAN बनाने के लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। सबसे पहले आपके पास एक वैलिड आधार नंबर होना चाहिए और उससे लिंक मोबाइल नंबर ताकि OTP के जरिए आपकी आइडेंटिटी को वेरिफाई किया जा सके। इसके अलावा, आपको अपने स्मार्टफोन में UMANG ऐप और Aadhaar Face RD ऐप इंस्टॉल करना होगा।
EPFO की ये नई व्यवस्था पूरी प्रक्रिया को सरल बनती है साथ ही यूजर्स को अपने अकाउंट से जुड़ी सेवाएं खुद इस्तेमाल करने का अधिकार भी देती है। अब नौकरी शुरू करने से पहले या बदलते समय कर्मचारी सिर्फ अपने फोन और आधार के जरिए UAN जनरेट कर सकते हैं।
Published on:
05 Aug 2025 12:45 pm