4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

सिर्फ 1 रुपये में 2 GB डेटा रोज और 30 दिन फ्री कॉलिंग, इस ऑफर से मचा हंगामा, जानें कौन सी है ये कंपनी?

BSNL Freedom Plan 2025: बीएसएनएल ने 2025 का फ्रीडम प्लान लॉन्च किया है, जिसमें सिर्फ 1 रुपये में 30 दिन के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 2GB 4G डेटा और 100 SMS मिलेंगे।

भारत

Rahul Yadav

Aug 03, 2025

BSNL Freedom Plan 2025
BSNL Freedom Plan 2025 (Image: Gemini)

BSNL Freedom Plan 2025: सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ग्राहकों के लिए एक बेहद खास और किफायती ऑफर पेश किया है। केवल 1 रुपये में मिलने वाला यह फ्रीडम ऑफर नए यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, 4G डेटा और SMS जैसी सुविधाएं दे रहा है। चलिए डिटेल में बीएसएनएल के इस ऑफर के बारे में।

सिर्फ 1 रुपये में क्या-क्या मिलेगा?

BSNL का यह प्रमोशनल ऑफर बेहद आकर्षक है। इसमें आपको केवल 1 रुपये देकर नीचे दी गयी सुविधाएं मिलेंगी।

  • अनलिमिटेड लोकल और नेशनल कॉल्स
  • हर दिन 2GB 4G मोबाइल डेटा
  • 100 SMS डेली
  • फ्री नई सिम कार्ड
  • 30 दिन की वैधता

नोट: यह ऑफर उन ग्राहकों के लिए है जो BSNL का नया सिम कार्ड लेंगे।

डेटा खत्म होने के बाद क्या होगा?

BSNL की Fair Usage Policy (FUP) के तहत, अगर यूजर रोजाना का 2GB डेटा इस्तेमाल कर लेता है तो उसकी इंटरनेट स्पीड घटकर 40kbps रह जाएगी। इसका मतलब है कि धीमी गति से इंटरनेट चलेगा लेकिन बंद नहीं होगा।

कहां और कैसे मिलेगा यह ऑफर?

इस ऑफर को पाने के लिए आपको नजदीकी BSNL रिटेलर या कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा। वहां से नया सिम कार्ड लेकर आप इस प्लान का फायदा उठा सकते हैं। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि यह ऑफर BSNL की डोरस्टेप सिम डिलीवरी सेवा के जरिए भी मिलेगा या नहीं।

ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ेगी कनेक्टिविटी

BSNL पूरे देश में 1 लाख से अधिक 4G टावर लगा रहा है। इससे खासतौर पर ग्रामीण और दूरदराज के इलाकों में रहने वाले लोगों को तेज इंटरनेट सेवा मिल सकेगी।

अन्य टेलिकॉम कंपनियों से तुलना

BSNL का 1 रुपये वाला यह ऑफर निजी कंपनियों की तुलना में काफी सस्ता है। यही ऑफर Jio 349 में, Airtel 379 रुपये में और Vi 399 रुपये में देती है। ऐसे में BSNL का यह ऑफर नए यूजर्स को आकर्षित करने में कारगर साबित हो सकता है।