Apple लगातार अपने डिवाइसेस में इनोवेशन कर रहा है, और अब कंपनी अपनी स्मार्टवॉच को एक नए लेवल पर ले जाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, Apple भविष्य के Apple Watch मॉडल्स में कैमरा जोड़ने की योजना बना रहा है। इससे वॉच न सिर्फ समय बताने या फिटनेस ट्रैक करने तक सीमित रहेगी, बल्कि बाहरी दुनिया को देखने की क्षमता भी हासिल कर लेगी। इसके अलावा, कंपनी अपनी AI टेक्नोलॉजी को भी अपग्रेड कर रही है, ताकि Apple डिवाइसेस Google और OpenAI जैसी कंपनियों पर निर्भर रहने के बजाय पूरी तरह से अपनी खुद के AI का इस्तेमाल कर सकें।
Apple की यह नई टेक्नोलॉजी Visual Intelligence पर आधारित होगी, जो कि भविष्य में AirPods में भी देखने को मिल सकती है। मौजूदा समय में यह टेक्नोलॉजी ChatGPT और Google AI पर निर्भर है, लेकिन Apple चाहता है कि यह पूरी तरह उसकी खुद की AI टेक्नोलॉजी पर काम करे। कंपनी की योजना है कि Visual Intelligence को iPhone तक सीमित न रखकर इसे अन्य डिवाइसेस जैसे AirPods और Apple Watch में भी शामिल किया जाए।
जानकारी के मुताबिक, Apple Watch और Ultra Watch के नए मॉडल्स में कैमरा इंटिग्रेट किया जाएगा। स्टैंडर्ड Apple Watch में कैमरा डिस्प्ले के अंदर दिया जा सकता है, जबकि Ultra मॉडल में यह डिजिटल क्राउन और साइड बटन के पास लगाया जाएगा। Ultra मॉडल में ज्यादा जगह होने के कारण इस डिजाइन को अपनाया जा सकता है, जिससे यूजर्स अपने हाथ को घुमाकर कैमरे को स्कैनिंग के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, यह नई AI-सपोर्टेड Apple Watch और कैमरा इनेबल्ड AirPods 2027 से पहले लॉन्च होने की संभावना नहीं है। यह इस बात पर निर्भर करेगा कि Apple की AI टीम इस तकनीक को कितनी जल्दी विकसित कर पाती है। हाल ही में, कंपनी ने अपनी AI टीम में बड़े बदलाव किए हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि आने वाले समय में Apple अपने डिवाइसेस में कई बड़े बदलाव करने जा रहा है।
Published on:
24 Mar 2025 04:42 pm