3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

खुशखबरी! Airtel अपने ग्राहकों को दे रहा 17,000 रुपये का गिफ्ट, क्या आपने लिया फायदा?

Airtel Perplexity Pro Offer: एयरटेल अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लाया है, जानें कैसे आप 17,000 रुपये की कीमत वाला Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। यह ऑफर क्लेम करने की पूरी जानकारी यहां देखें।

भारत

Rahul Yadav

Jul 27, 2025

Airtel Perplexity Pro Offer
Airtel Perplexity Pro Offer

Airtel Perplexity Pro Offer: एयरटेल ने अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर पेश किया है। कंपनी अपने यूजर्स को एक ऐसा सब्सक्रिप्शन फ्री में दे रही है जिसकी कीमत मार्केट में करीब 17,000 रुपये है। यह सब्सक्रिप्शन किसी एंटरटेनमेंट ऐप का नहीं बल्कि एक पावरफुल AI टूल Perplexity Pro का है जो आज के डिजिटल युग में बेहद काम आने वाला है। आइए जानें इस ऑफर से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

क्या है Perplexity Pro?

Perplexity Pro एक एडवांस AI टूल है जो सवालों के स्मार्ट और सही जवाब देता है। यह टूल ChatGPT की तरह काम करता है लेकिन इसमें सर्च इंजन की ताकत भी होती है। स्टूडेंट्स, प्रोफेशनल्स और रिसर्च करने वालों के लिए यह बेहद उपयोगी है। Pro वर्जन में यूजर्स को GPT-4 मॉडल, ऐड-फ्री एक्सपीरियंस और डॉक्युमेंट्स (PDF, लिंक आदि) पर काम करने की सुविधा मिलती है।

Airtel का ऑफर क्या है?

Airtel अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों को Perplexity Pro का एक साल का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इस सब्सक्रिप्शन की कीमत करीब 17,000 रुपये है, लेकिन Airtel यूजर्स को यह बिल्कुल फ्री मिलेगा। यह ऑफर Airtel Thanks ऐप के जरिए क्लेम किया जा सकता है।

ऑफर कब तक वैध है?

यह ऑफर 17 जुलाई 2025 से शुरू हुआ है और इसे 14 जनवरी 2026 तक क्लेम किया जा सकता है। यानी आपके पास पूरे 6 महीने का समय है। लेकिन ध्यान दें एक मोबाइल नंबर पर यह ऑफर केवल एक बार ही क्लेम किया जा सकता है।

Airtel Perplexity Pro ऑफर कैसे क्लेम करें?

इस ऑफर को पाने के लिए आपको बस कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

  • अपने फोन में Airtel Thanks ऐप डाउनलोड करें।
  • अपने Airtel मोबाइल नंबर से लॉग इन करें।
  • ऐप के 'Claim Rewards' सेक्शन में जाएं।
  • वहां आपको Perplexity Pro का ऑफर दिखेगा, उस पर टैप करें।
  • अपनी Google या Apple ID से लॉग इन करें।
  • इसके बाद आपका Pro वर्जन एक्टिवेट हो जाएगा।

क्या ध्यान में रखना चाहिए?

  • यह ऑफर सिर्फ Pro वर्जन के लिए है, न कि Enterprise या Max प्लान के लिए।
  • ऑफर सिर्फ Airtel यूजर्स के लिए मान्य है।
  • ऑफर का लाभ लेने के लिए आपके पास Airtel का एक्टिव नंबर होना जरूरी है।

कुल-मिलाकर अगर आप स्टडी, रिसर्च या स्मार्ट चैटबॉट्स का इस्तेमाल करते हैंतो Airtel का यह ऑफर आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। 17,000 रुपये का यह सब्सक्रिप्शन अगर फ्री मिल रहा है तो इसे हाथ से जाने देना समझदारी नहीं होगी। तो देर मत कीजिए अभी Airtel Thanks ऐप खोलिए और इस शानदार ऑफर को क्लेम कीजिए।