Kanakaddar waterfall: जनपद के गौना वन रेंज में स्थित विंध्याचल पर्वत की श्रृंखलाओं के बीच कनकद्दर जलप्रपात का मनमोहक दृश्य पर्यटकों को अपनी ओर खींच रहा है। करीब 70 फीट की ऊंचाई से गिरता यह झरना प्रकृति प्रेमियों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है।
डोंगराखुर्द गांव से महज पांच किलोमीटर और एमपी के मालथौन से आठ किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह जलप्रपात बरसात के मौसम में पहुंचने के लिए थोड़ा दुर्गम हो जाता है। फिर भी, प्राकृतिक सौंदर्य का लुत्फ उठाने के लिए लोग दूर-दूर से यहां आते हैं।
कनकद्दर जलप्रपात की खूबसूरती को देखते हुए इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की अपार संभावनाएं हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि अगर यहां तक पहुंचने के लिए सड़क बना दी जाए तो पर्यटकों की संख्या में काफी वृद्धि होगी।
हालांकि, इस खूबसूरत जगह पर अभी भी कई चुनौतियां हैं। यहां पर्यटकों के ठहरने, खाने-पीने और सुरक्षा के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके कारण पर्यटक शाम ढलने से पहले ही वापस लौट जाते हैं। साथ ही, दुर्गम रास्ते और सुरक्षा के अभाव में दुर्घटनाओं का खतरा भी बना रहता है।
स्थानीय लोगों ने शासन-प्रशासन से मांग की है कि कनकद्दर जलप्रपात तक पहुंचने के लिए सड़क बनाई जाए और यहां पर्यटकों के लिए बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।
Published on:
02 Aug 2024 09:24 am