Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajghat Dam: भारी बारिश ने मचाई तबाही! बेतवा नदी उफान पर, बांध के गेट खोले

Rajghat Dam: बेतवा नदी पर बने राजघाट बांध के गेट खोल दिए गए हैं। लगातार हो रही भारी बारिश के कारण बांध का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। प्रशासन ने निचले इलाकों के लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थान पर जाने की अपील की है।

less than 1 minute read
Rajghat Dam Releases Water as Betwa River Overflows, Rajghat Dam: भारी बारिश ने मचाई तबाही! बेतवा नदी उफान पर, बांध के गेट खोले

मध्य प्रदेश: बेतवा नदी उफान पर, राजघाट बांध के 8 गेट खोले, निचले क्षेत्रों में अलर्ट

Rajghat Dam: मध्य प्रदेश में जारी भारी बारिश ने बेतवा नदी को उफान पर ला दिया है। बढ़ते जलस्तर के कारण राजघाट बांध पर खतरा मंडरा रहा है। इस स्थिति से निपटने के लिए सिंचाई विभाग ने बांध के 8 गेट खोल दिए हैं। शुक्रवार सुबह से बांध से 85,000 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।

क्यों खोले गए बांध के गेट?

पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण बेतवा नदी में पानी की आवक लगातार बढ़ रही थी। जिसके चलते राजघात बांध का जलस्तर खतरे के निशान के करीब पहुंच गया था। इस स्थिति को देखते हुए बांध के अधिकारियों ने सुरक्षा के मद्देनजर बांध के गेट खोलने का फैसला लिया।

निचले क्षेत्रों में अलर्ट

बांध से पानी छोड़े जाने के कारण बेतवा नदी के किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। सिंचाई विभाग ने इन क्षेत्रों के लोगों को अलर्ट जारी कर नदी के किनारे न जाने की अपील की है। साथ ही, राजघाट से चंदेरी जाने वाले पुल पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

विभाग का कहना

सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि बांध का जलस्तर नियंत्रण में आने के बाद ही बांध के गेट बंद किए जाएंगे। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें।