5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

भारी बारिश का कहर: लखीमपुर और जालौन में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद, जानें अब कब खुलेगा?

Lakhimpur and Jalaun All schools from pre-nursery to class 8 closed लखीमपुर और जालौन के बीएसए में कक्षा प्री नर्सरी से 8 तक के विद्यालयों में अवकाश घोषित किया है। यह आदेश सभी अंग्रेजी और हिंदी मीडियम के विद्यालयों में लागू होगा।

जिलाधिकारी जालौन और लखीमपुर खीरी (फोटो सोर्स- 'X' सोशल मीडिया)
फोटो सोर्स- 'X' सोशल मीडिया)

Lakhimpur and Jalaun All schools from pre-nursery to class 8 closed लखीमपुर खीरी और जालौन में अत्यधिक बारिश, जल भराव के कारण कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का आदेश दिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने यह आदेश जारी किया है। अपने आदेश में उन्होंने बताया कि सभी बोर्ड के स्कूलों में यह आदेश लागू होगा। लखीमपुर खीरी और जालौन में भारी बारिश के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त है। जगह-जगह जल भराव की स्थिति भी है। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए जिलाधिकारी ने यह कदम उठाया है।

बीएसए ने जारी किया आदेश

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने आदेश जारी किया है जिसके अनुसार 5 और 6 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। इस दिन सभी परिषदीय, राजकीय सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य समस्त बोर्डों के हिंदी और अंग्रेजी माध्यम के विद्यालय बंद रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया है जिले में लगातार हो रही अत्यधिक बारिश अधिक वर्षा और अति दृष्टि की संभावना अधिक है।

जालौन में 5 और 6 अगस्त को छुट्टी

इसी प्रकार जालौन के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश ने अपने आदेश में बताया है कि जिलाधिकारी के आदेश पर सभी परिषदीय, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य सभी बोर्ड के हिंदी-अंग्रेजी माध्यम के प्री प्राइमरी से कक्षा 8 तक के विद्यालय में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश आज 5 अगस्त और 6 अगस्त को रहेगा।‌ आदेश का पालन कड़ाई से किया जाए।