9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कुशीनगर जिले का निकला नौकायन पर पेशाब करने वाला युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार…अब मांग रहा है माफी

गोरखपुर के टूरिस्ट स्पॉट नौकायन पर अजीब घटना देखने को मिली, एक महाशय यहां पेड़ के नीचे पेशाब करते हुए वीडियो बनाए और लिखे...अपने शहर को हरा और साफ रखिए। सूखे पौधों को पानी देने में मदद कीजिए।

Up news, Kushinagar, gorakhpur
फोटो सोर्स: पत्रिका, पेड़ के नीचे पेशाब करने वाला युवक गिरफ्तार

गोरखपुर के मुख्य टूरिस्ट स्पॉट रामगढ़ताल क्षेत्र में नौका विहार रोड किनारे पेशाब करते वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की लोग मांग कर रहे थे। जिसके बाद सीसीटीवी कैमरे से पहचान कर आरोपी युवक को पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया।

रामगढ़ ताल पुलिस ने कुशीनगर से किया युवक को गिरफ्तार

आरोपी युवक की पहचान कुशीनगर,कसया के मदनपुर गांव में रहने वाले प्रतीक पांडेय के रूप में हुई है। आरोपी को पुलिस मंगलवार को न्यायालय में पेश करेगी। उसकी कार सीज कर दी गई है। प्रतीक पांडेय अपने दोस्तों के साथ रामगढ़ताल घूमने आया था। तभी पेड़ के नीचे पेशाब करते हुए वीडियो बनाया था। X हैंडल पर पर वीडियो वायरल होने के बाद रामगढ़ताल पुलिस भी मनबढ़ युवक की तलाश में जुट गई थी। सीसीटीवी कैमरे से कार के नंबर को ट्रेस कर पुलिस टीम ने आरोपी युवक काे सोमवार को गिरफ्तार कर लिया।