9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कुशीनगर में AK 47 का धमाका…ज्वेलर्स से मांगी 5 करोड़ की रंगदारी, परिवार में दहशत

गोरखपुर में अभी महिला डॉक्टर के पति के अपहरण का मामला सुलझा ही था कि रविवार को कुशीनगर में एक ज्वेलर्स के मोबाइल पर मेसेज कर के पांच करोड़ की रंगदारी मांगी गई है।

Up news, kushinagar
फोटो सोर्स: पत्रिका, कुशीनगर में बदमाशों ने मांगी रंगदारी

कुशीनगर में एक ज्वैलर से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को व्यापारी के फोन पर कई मेसेज आए जिसमें लिखा था कि " मै AK 47 से बोल रहा हूं , पांच करोड़ की व्यवस्था कर दो नहीं तो मारे जाओगे। डरे सहमे व्यापारी ने जब किसी तरह मेसेज वाले नंबर पर कॉल किया तो वह बंद मिला। व्यापारी ने पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

ज्वेलर्स से पांच करोड़ की रंगदारी, पुलिस तलाश में जुटी

जानकारी के मुताबिक अंशुमान बंका की जिले में ज्वैलरी की दुकान है उनका कहना है कि पैसे नहीं देने पर बदमाशों ने रविवार सुबह करीब 11 बजे फिर से मैसेज किया। उन लोगों ने बेटे का अपहरण करने की धमकी दी है। पीड़ित व्यापारी ने बताया कि इस धमकी के बाद पूरा परिवार डरा हुआ है। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाते हुए कहा है कि मेरी सुरक्षा की जाए। बता दें, विधानसभा चुनाव-2022 में अंशुमान बंका पडरौना विधानसभा से निर्दलीय चुनाव लड़ चुके हैं। अंशुमान बंका पर कुल सात आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस मामले में इंस्पेक्टर पडरौना हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है जल्द ही पर्दाफाश कर लिया जाएगा। बता दें कि गोरखपुर में भी एक महिला डॉक्टर के पति का अपहरण कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी गई थी, इसकी सूचना मिलते ही गोरखपुर पुलिस ने बारह घंटे के अपने ऑपरेशन में तीन अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर पीड़ित को सकुशल बरामद किया।