यूपी के कुशीनगर जिले में DM महेंद्र सिंह ने अनूठा प्रयोग किया है, उन्होंने राजस्व परिषद के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है उसका अनुपालन करने हेतु कलेक्ट्रेट और तहसीलों के सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देशित किया है कि कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में ही आएं।
लेखपाल अमीन राजस्व निरीक्षक और नायब hu , तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सफेद शर्ट और ब्लेजर, नीला पैंट पहनना होगा और शर्ट पर परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना होगा, जिससे उनकी पहचान आसानी हो सकेगी।यह निर्णय परिषद की अलग पहचान बनाने के लिए लिया गया है। उन्होंने सभी एसडीएम को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
DM ने बताया लेखपाल, अमीन व राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदारों को शर्ट व ब्लेजर पर परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना होगा। जिससे उनकी अलग पहचान बन सके। डीएम ने ड्रेस कोड लागू करने का उद्देश्य है कि कर्मचारियों को कार्यालय में एक विशिष्ट प्रकार की पोशाक पहननी होगी, जो पेशेवर और सम्मानजनक हो।
ड्रेस कोड का उद्देश्य कर्मचारियों को एक समान और पेशेवर रूप देना है, जिससे कार्यालय का माहौल बेहतर हो सके। यह कर्मचारियों को अनुशासित और संगठित रहने में भी मदद करता है। नए ड्रेस कोड की शुरुआत तहसील समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कसया से शुरुआत हुई सभी कर्मचारी ड्रेस में मौजूद रहे।
Published on:
05 Aug 2025 09:06 am