9 अगस्त 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में राजस्वकर्मियों के लिए ड्रेस कोड…DM बोले, फॉर्मल ड्रेस में ही आना होगा…जाने कैसा है ड्रेस

DM कुशीनगर महेंद्र सिंह तंवर ने एक अभिनव प्रयोग किया है। जिले में अब राजस्वकर्मियों के लिए ड्रेसकोड लागू किया गया है जिसकी शुरुआत कसया तहसील से शुरू हो गई है।

Up news, Kushinagar
फोटो सोर्स: पत्रिका, DM के निर्देश पर ड्रेस कोड लागू

यूपी के कुशीनगर जिले में DM महेंद्र सिंह ने अनूठा प्रयोग किया है, उन्होंने राजस्व परिषद के कर्मचारियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया है उसका अनुपालन करने हेतु कलेक्ट्रेट और तहसीलों के सरकारी कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं। डीएम ने निर्देशित किया है कि कर्मचारी निर्धारित ड्रेस में ही आएं।

सफेद शर्ट, नीला पेंट, ब्लेजर, प्रतीक चिह्न से होगी पहचान

लेखपाल अमीन राजस्व निरीक्षक और नायब hu , तहसीलदार सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सफेद शर्ट और ब्लेजर, नीला पैंट पहनना होगा और शर्ट पर परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना होगा, जिससे उनकी पहचान आसानी हो सकेगी।यह निर्णय परिषद की अलग पहचान बनाने के लिए लिया गया है। उन्होंने सभी एसडीएम को इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।

DM ने कहा कि…ड्रेस कोड से अलग पहचान

DM ने बताया लेखपाल, अमीन व राजस्व निरीक्षक और नायब तहसीलदारों को शर्ट व ब्लेजर पर परिषद का प्रतीक चिह्न लगाना होगा। जिससे उनकी अलग पहचान बन सके। डीएम ने ड्रेस कोड लागू करने का उद्देश्य है कि कर्मचारियों को कार्यालय में एक विशिष्ट प्रकार की पोशाक पहननी होगी, जो पेशेवर और सम्मानजनक हो।

कसया तहसील से हुई शुरूआत

ड्रेस कोड का उद्देश्य कर्मचारियों को एक समान और पेशेवर रूप देना है, जिससे कार्यालय का माहौल बेहतर हो सके। यह कर्मचारियों को अनुशासित और संगठित रहने में भी मदद करता है। नए ड्रेस कोड की शुरुआत तहसील समाधान दिवस के अवसर पर तहसील कसया से शुरुआत हुई सभी कर्मचारी ड्रेस में मौजूद रहे।