4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कोटा के रामगंजमंडी में पांच घंटे में साढ़े सात इंच बारिश, निचली बस्तियों में पानी भरने से स्थिति गंभीर

खैराबाद में उफनते नाले, गली-मोहल्ले जलमग्न, सड़क मार्ग अवरुद्ध- कोटा बैराज से दो गेट खोलकर पानी की निकासी जारी

कोटा/रामगंजमंडी. कोटा शहर में गुरुवार को दिनभर रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा। वहीं, जिले के रामगंजमंडी, खैराबाद और कुदायला में करीब पांच घंटे में साढ़े सात इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। इससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ। कई निचली बस्तियों में घरों में पानी भर गया, जबकि जीएसएस में पानी भरने से बिजली आपूर्ति छह घंटे से अधिक समय तक ठप रही। अतिवृष्टि के कारण कृषि उपज मंडी की दीवार पानी के वेग से टूटकर गिर गई और नीलामी यार्ड में लगभग 25 धनिया बोरी की ढेरी बह गई।

रामगंजमंडी में बुधवार देर रात करीब तीन बजे से बारिश का सिलसिला शुरू हुआ था, जो सुबह पांच बजे से सात बजे के बीच मूसलधार बारिश के रूप में तब्दील हो गया। रामगंजमंडी और खैराबाद में नालों का पानी सड़कों पर बहने लगा, जिससे बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए। खैराबाद में सबसे अधिक पानी की आवक होने से कई फीट पानी भर गया। सांगोद में डेढ़ घंटे में 97 मिमी बारिश हुई, जिससे सड़कें और रास्ते दरिया में तब्दील हो गए।

मोड़क स्टेशन में भी बुधवार देर रात तीन बजे से शुरू हुई बारिश ने सुबह तक नदी-नालों को उफान पर ला दिया। चेचट क्षेत्र में बारिश और पानी की आवक के कारण ताकली बांध के 7 गेट खोलकर 4333 क्यूसेक पानी की निकासी की गई। तेज बारिश के कारण कस्बे और क्षेत्र में पानी भर गया।

कोटा बैराज से दो गेट खोलकर पानी की निकासी
चंबल नदी पर बने बांधों के कैचमेंट एरिया में पानी की आवक के चलते रावतभाटा स्थित राणा प्रताप सागर और बूंदी के जवाहर सागर बांध से पनबिजलीघर के जरिए पानी की निकासी की गई। वहीं, कोटा बैराज के दो गेट खोलकर 5008 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। बुधवार देर रात कोटा बैराज से तीन गेट खोलकर भी पानी की निकासी की गई। इधर, कोटा जिले के चेचट में ताकली बांध के 7 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है।

भीमसागर में गेट खोलकर पानी की निकासी
झालावाड़ जिले में गुरुवार तड़के करीब एक घंटे झमाझम बारिश हुई। इसके बाद आठ बजे से हल्की बारिश का दौर जारी रहा, जो दोपहर तक चलता रहा। जिले में हुई भारी बारिश से कालीसिंध, आहू, उजाड़, रूपली आदि नदियां उफान पर आ गईं। भीमसागर बांध का एक गेट 5 फीट खोलकर 3628 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।

बारां के अटरू में 79 मिमी बारिश
बारां जिले में गुरुवार को सुबह जोरदार बारिश हुई, जिसके बाद हल्की बारिश का दौर दोपहर बाद थम गया। जिले में सबसे अधिक बारिश अटरू में 79 मिमी दर्ज की गई।

बूंदी में बारिश का मौसम सुहावना
बूंदी जिले में गुरुवार को सुबह से शाम तक रिमझिम बारिश का दौर चलता रहा, जिससे मौसम सुहावना हो गया।