3 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Rain Record: 14 साल में 7वीं बार टूटा रेकॉर्ड, बारिश का आंकड़ा 900 MM पार, जाने IMD का पूर्वानुमान

Rain Record Broke: पिछले 14 सालों में 7 बार ऐसा हुआ जब 900 मिमी से अधिक बारिश हुई है। कोटा शहर में जुलाई में 546.8 एमएम बारिश दर्ज की, जिसमें 104 एमएम अतिरिक्त बारिश हुई।

कोटा

Akshita Deora

Aug 02, 2025

फोटो: पत्रिका

Heavy Rain In Rajasthan: हाड़ौती अंचल में पिछले कई दिनों से जारी भारी बारिश का दौर शुक्रवार को थम गया। शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में मौसम दिनभर खुला रहा, जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। शहरवासियों ने साफ मौसम का लाभ उठाते हुए कपड़ों और बिस्तरों को धूप दिखाई। बीच-बीच में बादल छाए लेकिन बारिश नहीं हुई।

14 साल में 7वीं बार टूटा औसत बारिश का रेकॉर्ड

कोटा का अधिकतम तापमान 5 डिग्री बढ़कर 32.3 व न्यूनतम तापमान 1 डिग्री बढ़कर 25.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा की रफ्तार 10 किमी प्रति घंटे की रही। बीते 24 घंटे में 11.0 एमएम बारिश दर्ज की गई। इस सीजन में अब तक औसत 900.8 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है।

पिछले 14 सालों में 7 बार ऐसा हुआ जब 900 मिमी से अधिक बारिश हुई है। कोटा शहर में जुलाई में 546.8 एमएम बारिश दर्ज की, जिसमें 104 एमएम अतिरिक्त बारिश हुई। झालावाड़ जिले में भी लगातार छह दिनों से जारी बारिश रुकी, जिससे जनजीवन सामान्य हो सका। सुबह से ही मौसम साफ रहा और दोपहर में तेज धूप खिली। बारिश थमने से सड़कों पर कीचड़ और जलभराव जैसी समस्याओं में कमी आई। जिले में अब तक 754.23 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है।

मौसम विभाग का पूर्वानुमान

मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी राजस्थान के ऊपर एक परिसंचरण तंत्र सक्रिय है। वहीं, मानसून की ट्रफ लाइन गंगानगर और रोहतक से होकर गुजर रही है। अगले 5-6 दिनों में यह ट्रफ लाइन सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट हो सकती है। इससे प्रदेश के उत्तरी और उत्तर-पूर्वी हिस्सों में बारिश की गतिविधियां बनी रहेंगी, जबकि दक्षिण और दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश में कमी आने की संभावना है। विभाग ने 3 अगस्त से भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में पुन: वृद्धि की संभावना जताई है। 4 अगस्त को भरतपुर संभाग और आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश की चेतावनी दी गई है। कोटा संभाग में आगामी दिनों में रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा।

स्कूलों में आज भी अवकाश रहेगा


मौसम विभाग की ओर से भारी से अतिभारी बारिश का रेड अलर्ट जारी करने के कारण जिले में सरकारी और निजी स्कूलों में शनिवार 2 अगस्त को भी अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में जिला कलक्टर पीयूष समरिया ने शुक्रवार को आदेश जारी कर दिया। इस अवधि में होने वाली परीक्षाएं यथावत होंगी।