7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दी कोटा को बधाई, कहा – ट्रिपल आईटी से और सशक्त होगी ​शिक्षा नगरी

कोटा के रानपुर में 120 करोड़ की लागत से 100 एकड़ में बने ट्रिपल आईटी के स्थाई कैम्पस का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांवलियाजी से वर्चुअल मोड में किया।

कोटा

Deepak Sharma

Oct 02, 2023

iiit.jpg

कोटा. कोटा के रानपुर में 120 करोड़ की लागत से 100 एकड़ में बने ट्रिपल आईटी के स्थाई कैम्पस का उद्घाटन सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांवलियाजी से वर्चुअल मोड में किया। उन्होंने रिमोट से बटन दबाकर उद्घाटन करते हुए कहा कि ट्रिपल आईटी कैम्पस कोटा डिजिटल और सूचना प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होगा। पीएम मोदी ने कोचिंग सिटी को बधाई देते हुए कहा कि कोटा में ट्रिपल आईटी कैम्पस बनने से एजुकेशन हब के रूप में कोटा की पहचान और भी सशक्त होगी। इस अवसर पर ट्रिपल आईटी कैम्पस कोटा के चेयरमैन लेफ्टिनेंट जनरल एके भट्ट, डाॅॅयरेक्टर प्रोफेसर एनपी पाण्डे, रजिस्ट्रार प्रो. एम.एम.शर्मा, कोर्डिनेटर प्रो. ए.के. व्यास मौजूद रहे।

10 साल बाद घर लौटी ट्रिपल आईटी
केन्द्र सरकार ने वर्ष 2011 में ट्रिपल आईटी कोटा की घोषणा की थी। वर्ष 2013 में एमएनआईटी जयपुर में इसके बैच प्रारंभ किए गए थे। कोटा में स्थायी कैंपस का निर्माण होने में 10 साल बीत गए। इसके 6 बैच पास आउट हो चुके हैं। ट्रिपल आईटी कोटा में सत्र 2013-14 में बीटेक कम्यूटर साइंस एंड इंजीनियर ब्रांच की 30 सीटों से शुरुआत की गई थी। जुलाई 2015 में इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्पयूनिकेशन ब्रांच खुली। सत्र 2022-23 में यहां कम्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग सीएसई में 143 सीटें एवं इलेक्ट्रोनिक्स एंड कम्यूनिकेशन इंजीनियर ईसीई ब्रांच की 71 सीटें हैं। वर्तमान में ट्रिपल आईटी कैंपस में बीटेक प्रथम, द्वितीय व तृतीय ईयर तथा एमटेक व पीएचडी की कक्षाएं संचालित होती हैं। बीटेक फोर ईयर की क्लास जयपुर एमएनआईटी में संचालित होती हैं। ट्रिपल आईटी के कुल 800 स्टूडेंट में से करीब 650 स्टूडेंट कोटा में, शेष जयपुर में अध्ययनरत है। 11 अगस्त से इसकी एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो गई थी। 23 अगस्त से क्लास शुरू हो गई।