4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

अनूठा विरोध : हाथों में हथकड़ी बांधकर दंडवत करते पहुंचे कलक्ट्रेट, जताया विरोध

अमरीका से भारतीय नागरिकों को हथकड़ी बांधकर भेजने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

Kota News
Kota News

कांग्रेस की ओर से बुधवार को अमरीका से भारतीय नागरिकों के हाथ-पैरों में हथकड़ी बांधकर भेजने की घटना का अनूठा विरोध जताया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ-पांव में हथकड़ी पहनकर दंडवत करते हुए जिला कलक्टर कार्यालय पहुंचे और मांगों को लेकर जिला कलक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।

युवा कांग्रेस के प्रदेश वरिष्ठ सचिव यश गौतम ने ज्ञापन में बताया कि अमरीका से भारतीय नागरिकों को हाथ-पैर में हथकड़ी लगाकर भेजा गया। इस पर केंद्र सरकार से उम्मीद थी कि वह घटना का विरोध जताएगी, लेकिन सरकार ने इस पर मौन धारण कर लिया। उन्होंने अमरीका में भारतीयों की सुरक्षा सुनिश्चित करने और मामले में विशेष कदम उठाने की मांग की। ज्ञापन देने वालों में लोकेन्द्र चौधरी, रिद्धम शर्मा, दीप सेन, अभय चारण और दिनेश लोधा समेत कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल थे।