बैकुंठपुर। सिटी कोतवाली क्षेत्र से करीब 10 किलोमीटर ग्राम आमापारा में सोमवार देर रात घर के कमरे में आग लगने से पिता-पुत्र जलकर खाक (Father-son burnt alive) हो गए। दूसरे कमरे में सो रही पत्नी जब सुबह वहां पहुंची तो पति व बेटे की जगह दोनों की राख मिली। इस दर्दनाक घटना को देखकर उसका रो-रोकर हाल-बेहाल है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरु की। पुलिस आगजनी के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
कोरिया जिले के बैकुंठपुर कोतवाली अंतर्गत ग्राम पंचायत आमापारा निवासी राजू कुर्रे (26) साल अपने परिवार के साथ ग्राम पंचायत आमापारा हरिजन मोहल्ले में रहता था। उसका खपरैल का कच्चा मकान बना हुआ है। सोमवार की रात खाना खाकर राजू अपने कमरे में बेटे समर कुर्रे (5) को लेकर सोया (Father-son burnt alive) था। जबकि पत्नी दूसरे कमरे में थी।
इसी बीच आधी रात को कमरे में आग लग गई और पिता-पुत्र जलकर खाक (Father-son burnt alive) हो गए। सुबह कमरे में मृतकों का सिर्फ राख पड़ा मिला। मृत बालक गांव के आंगनबाड़ी केंद्र में पढऩे जाया करता था।
सुबह नींद खुलने पर राजू की पत्नी कमरे में पहुंची तो उसके होश उड़ गए। घर में हादसा देख उसका रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस आगजनी की पड़ताल कर रही है। अभी तक आग लगने के कारण (Father-son burnt alive) स्पष्ट नहीं हो पाया है। घटना के बाद मृतक के दादा 30 किलोमीटर दूर पंडोपारा से यहां पहुुंचे।
आगजनी की घटना की रात पिता व पुत्र गद्दा बिछाकर जमीन पर सोए थे, जिनका मंगलवार की सुबह कमरे में राख (Father-son burnt alive) मिली। ऐसी चर्चा है कि मृतक किसान था और अन्य कोई काम नहीं करता था। कई बार शराब के नशे में भी रहता था। मामले में सिटी कोतवाली प्रभारी विपिन लकड़ा ने बताया कि घटना की सूचना के बाद टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल जांच चल रही है।
Published on:
15 Jul 2025 06:26 pm