CG Monsoon 2025: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में मानसून कभी तेज वर्षा लेकर आ रहा है तो कभी बूंदाबांदी हो रही है। अलग-अलग क्षेत्रों में वर्षा का सिलसिला जारी है। कुछ क्षेत्रों में ज्यादा बारिश हो रही है तो कुछ क्षेत्रों में हल्की बारिश हो रही है। शनिवार को दिन भर आसमान में बादल छाए रहे। मौसम विभाग ने तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
शनिवार दोपहर लगभग 12 बजे कुछ इलाके में हल्की रिमझिम बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में तीन चक्रवाती सिस्टम सक्रिय है। इससे आने वाले दिनों में भी कुछ इलाके में बारिश का अनुमान लगाया है। इधर 24 घंटे में कोरबा जिले में औसत दो मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है।
उनका कहना है कि पिछले लगभग एक सप्ताह से आसमान में बदली की वजह से सूर्य की रोशन कम पड़ रही है इससे वातावरण में नमी बनी हुई है। इसकी वजह से कपड़े भी नहीं सूख रहे हैं। सावन में रुक-रुक होकर हो रही बारिश से किसान प्रसन्न हैं। उम्मीद है कि इस साल जिले में धान की बम्पर पैदावार होगी। हालांकि मौसम में नमी इसी तरह से बना रहा तो किसान धान की बीमारी को लेकर भी आशंकित हैं। कहीं बीमारी फसल को नुकसान न पहुंचाए।
Updated on:
03 Aug 2025 04:11 pm
Published on:
03 Aug 2025 04:10 pm