4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

App इंस्टाल करते ही खाते से 11 लाख रुपए गायब, कैसे हुआ ये फ्रॉड, पीड़ित ने पुलिस को बताई पूरी बात

CG News: दीपका पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी जांच कर रही है। ठग कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं? यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस की साइबर सेल शाखा जांच कर रही है..

Fraud news, Cyber Fraud,
Cyber Fraud (फोटो सोर्स: एक्स)

Fraud News: बैंकिंग सहायता उपलब्ध कराने के बहाने ठगों ने दीपका स्थित सैनिक माइनिंग कंपनी के जनरल मैनेजर को 11 लाख 37 हजार रुपए का नुकसान पहुंचाया है। गिरोह की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस केस दर्जकर छानबीन कर रही है। साइबर सेल की मदद ले रही है। ( CG News ) एसईसीएल की गेवरा दीपका खदान में सैनिक माइनिंग कंपनी काम करती है। आउटसोर्सिंग पर एसईसीएल के लिए कोयला परिवहन करती है।

Fraud News: गूगल से निकाला कस्टमर केयर का नंबर

इस कंपनी में बलदेव सिंह जनरल मैनेजर के पद कार्यरत हैं। 29 जुलाई को बैंकिंग कार्य के लिए बलदेव सिंह को सहायता की जरुरत पड़ी। उन्होंने सर्च इंजन गूगल पर स्टेट बैंक के कस्टमर केयर का नंबर खोजा। उन्हें एक नंबर प्राप्त हुआ। इसपर बलदेव ने कॉल कर सम्पर्क किया। कॉलर ने खुद को बैंक का कर्मचारी बताया। बलदेव सिंह के मोबाइल पर कस्टमर स्पोर्ट मोबाइल एप इंस्टॉल कराया। इसके लिए एक लिंक भेजा। सिंह ने अपने मोबाइल पर एप को इंस्टॉल किया। आगे की कार्रवाई के लिए अपने मोबाइल फोन को अनुमति प्रदान किया।

ठगों ने खाते से उड़ाए 11 लाख 37 हजार 500 रुपए

इसके थोड़ी देर बाद बलदेव के बैंक खाते से राशि निकलने लगा। किस्तों में ठगों ने खाते से 11 लाख 37 हजार 500 रुपए निकाल लिया। राशि बलदेव के खाते से अलग- अलग बैंकों के खाते में ट्रांसफर किए। 98- 98 हजार रुपए ठगों ने कई किस्तों में निकाला। 50 हजार और पांच हजार रुपए भी निकाले गए। बलदेव ने घटना की सूचना दीपका थाने को दिया। ऑन लाइन शिकायत भेजकर साइबर सेल को अवगत कराया।

केस दर्ज

दीपका पुलिस ने केस दर्ज किया है। इसकी जांच कर रही है। ठग कौन हैं? कहां के रहने वाले हैं? यह अभी स्पष्ट नहीं है। पुलिस की साइबर सेल शाखा जांच कर रही है। बलदेव सिंह एसीबी इंडिया के दीपका गुरूर नगर स्थित कालोनी में रहते हैं। सैनिक माइनिंग कंपनी में जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं।