5 अगस्त 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

CG News: GM ऑफिस में फिर घुसीं 25 से 30 महिलाओं ने किया हंगामा, फिर.. मचा हड़कंप

CG News: रोजगार की मांग को लेकर 25 से 30 महिलाओं ने फिर से प्रदर्शन किया है। अचानक जीएम ऑफिस में घुसी महिलाओं ने हंगामा किया, फिर…

CG News, woman protest news
जीएम ऑफिस में फिर घुसीं 25 से 30 महिलाओं ने किया हंगामा ( File Photo - patrika )

CG News: कोरबा कुसमुंडा जीएम ऑफिस में फिर से महिलाओें ने हंगामा किया है। मामले में म​हिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कराया है। बता दें कि मेगा प्रोजेक्ट गेवरा, कुसमुंडा और दीपका में खदान से प्रभावित लोगों का विरोध बढ़ता जा रहा है। ( CG News ) कुसमुंडा के महाप्रबंधक कार्यालय में घुसकर 25 से 30 महिलाओं ने फिर से बसाहट और रोजगार की मांग को लेकर हंगामा किया। कई घंटे तक महिलाएं महाप्रबंधक कार्यालय के भीतर बैठीं रहीं। स्थानीय प्रबंधन और पुलिस की घंटों चली समझाइस के बाद महिलाएं कार्यालय से निकलकर बाहर गईं।

CG News: कुसमुंडा थाना में केस दर्ज

इधर, एसईसीएल के सुरक्षा विभाग ने कार्यालय में घुसकर हंगामा करने वाली महिलाओं पर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए कुसमुंडा थाना में केस दर्ज कराया है। इसमें बताया कि बुधवार को तारामणी कश्यप, कांती और रामशिल्ला यादव के नेतृत्व में कुसमुंडा क्षेत्र के आसपास करने वाली 25-30 महिलाएं अनाधिकृत रूप से महाप्रबंधक कार्यालय के अंदर घुस गई।

भूमि के बदले रोजगार की मांग

कार्यालय के द्वार पर बैठ गईं। इससे कार्यालय में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों अपने कार्यस्थेल पर आने जाने में परेशानी हुई। उन्होंने बैठने का कारण पूछने पर भूमि के बदले रोजगार की मांग बताया। प्रबंधन की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपियों पर केस दर्ज किया है। इसके पहले भी महिलाओं ने कार्यालय में महिलाओं ने प्रदर्शन किया था।