CG Ration: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के सभी विकासखंडों में 162 नए उचित मूल्य की राशन दुकानों का निर्माण किया जाएगा। इसके लिए खनिज न्यास मद से 20 करोड़ आठ लाख 80 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके अंतर्गत विकासखंड कोरबा में 23, कटघोरा में 12, पाली में 64, करतला में 12 एवं पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में 51 नए पीडीएस भवन का निर्माण किया जाएगा।
जिला प्रशासन की ओर से बताया गया है किे ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों में पीडीएस भवन नहीं होने अथवा उचित मूल्य दुकान जर्जर होने के कारण अन्य शासकीय भवनों, निजी या किराए के भवन पर संचालित होती थी। जहां खाद्यान्नों के भंडारण एवं वितरण के दौरान अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इन नए पीडीएस भवन के निर्माण होने से खाद्यान्न भंडारण व वितरण में उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी।
Published on:
06 Aug 2025 02:37 pm