Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बीसलपुर बांध में पानी की आवक तेज, 6 गेट खोलकर निकासी, जानिए प्रति सेकंड कितना पानी निकाला जा रहा

Bisalpur Dam News: लगातार बढ़ रही पानी की आवक के चलते बीसलपुर बांध के 6 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। जानिए प्रति सेकंड कितना पानी निकाला जा रहा है-

less than 1 minute read
Google source verification
bisalpur dam

Photo- Patrika

Bisalpur Dam News: लगातार बढ़ रही पानी की आवक के चलते बीसलपुर बांध के 6 गेट खोलकर पानी की निकासी की जा रही है। गुरुवार को मात्र डेढ़ घंटे के भीतर दो बार गेट खोलकर पानी की निकासी बढ़ानी पड़ी। बांध के 6 गेट एक-एक मीटर खोलकर प्रति सेकंड 36,060 क्यूसेक पानी बनास नदी में छोड़ा जा रहा था।

लेकिन महज डेढ़ घंटे बाद ही पानी की आवक और तेज हो गई। ऐसे में दो गेटों को दो-दो मीटर तथा शेष चार गेटों को एक-एक मीटर खोलकर कुल 48,080 क्यूसेक पानी की निकासी करनी पड़ी। बांध सूत्रों के अनुसार यह पानी निकासी बांध की फुल भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर को बनाए रखते हुए की जा रही है।

24 जुलाई को बीसलपुर बांध का एक गेट खोला गया था

गुरुवार सुबह से ही जलग्रहण क्षेत्र में बादल छाए रहे और कई स्थानों पर मध्यम गति की बारिश हुई। इससे मौसम सुहाना बना हुआ है। 24 जुलाई को बांध पूरा भरने के बाद सबसे पहले एक गेट खोला गया था। तीसरे दिन ही पानी की आवक बढ़ने से छह गेट खोल दिए गए। इसके बाद आवक कम होने पर पांच गेट बंद कर दिए गए।

डेढ़-डेढ़ घंटे के अंतराल पर 2 बार निकासी बढ़ानी पड़ी

लगभग दस दिन पहले भारी बारिश के चलते पुनः छह गेटों से पानी की निकासी की गई थी। इसके बाद कुछ दिन दो गेटों से ही पानी छोड़ा जा रहा था। सोमवार मध्यरात से फिर पानी की आवक बढ़ने लगी, जिसके चलते छह गेट एक-एक मीटर खोले गए। बुधवार को आवक कुछ घटने पर गेटों को आंशिक रूप से बंद किया गया। लेकिन गुरुवार से पुनः तेज आवक से डेढ़-डेढ़ घंटे के अंतराल पर दो बार निकासी बढ़ानी पड़ी।