prayagraj kumbh 2025: सात माह से लापता पति को ढूंढने के लिए पत्नी ने मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के सरकारी दफ्तरों तक दस्तक दी मगर अब तक पति का कोई सुराग नहीं मिला है। हाथ में पति का फोटो, आंखों में नमी और मदद की उम्मीद लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने वाली यह महिला खरगोन के बड़वाह ब्लॉक के ग्राम बेलम बुजुर्ग की है। (mp news)
दरअसल सात माह पूर्व 27 जनवरी को बेलम बुजुर्ग निवासी नहारु मंसारे परिवार के साथ प्रयागराज महाकुंभ में धर्मलाभ लेने के लिए पहुंचा था। यहां भगदड़ में वह परिवार से ऐसा बिछड़ा कि अब तक नहीं मिला है। नहारु की पत्नी राधा उसे ढूंढने के लिए तीन बार प्रयागराज गई, वहां के पुलिस प्रशासन से पति को खोजने की गुहार लगाई, अब खरगोन आकर एसपी धर्मराज मीणा को भी आवेदन देकर पति को ढूंढने की फरियाद लगाई है।
राधा बाई ने शिकायती पत्र में बताया कि वह 27 जनवरी को पति नहारु और गांव के अन्य लोगों के साथ प्रयागराज महाकुंभ गई थी। वहां गेट नं. 31 स्थित विश्राम गृह पर सभी ठहरे थे। इसी दौरान रात करीब 2 बजे नहारु शौच के निकला जो आज तक वापस नहीं लौटा। प्रयागराज पुलिस को इस संबंध में सूचना दी। मगर पति के संबंध में आज तक कोई सूचना नहीं दी गई है।
राधाबाई ने बताया परिवार में बेटियां एक बेटा है। उनके भरण, पोषण के साथ पति को ढूंढना किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं हो रहा। पति की सलामती को लेकर लगातार चिंता बनी हुई है। राधाबाई ने एसपी से गुहार लगाई है कि प्रयागराज पुलिस से संपर्क कर पति के संबंध में चर्चा करें, ताकि कोई सुराग मिल सके।
खरगोन एसपी धर्मराज मीणा ने कहा कि महिला के आवेदन पर कार्रवाई करेंगे। जल्द ही एक टीम प्रयागराज भेजेंगे ताकि लापता व्यक्ति की जानकारी जुटाई जा सके। पुलिस महिला की हर संभव मदद करेगी।
Published on:
24 Jul 2025 02:20 pm