7 अगस्त 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Kargil Vijay Diwas : शहीद लांस नायक राजेंद्र यादव को सलाम, 5 गोलियां लगीं फिर भी 15 सैनिकों को बचा लाए

Kargil Vijay Diwas : करगिल युद्ध में लांस नायक राजेंद्र यादव ने देश सेवा के लिए अदम्य साहस दिखाया। उन्होंने पांच गोलियां लगने के बाद सूचना देकर अपने 15 साथियों की जान बचाई थी।

खरगोन

Faiz Mubarak

Jul 26, 2025

Kargil Vijay Diwas
शहीद लांस नायक राजेंद्र यादव को सलाम (Photo Souce- Patrika)

Kargil Vijay Diwas :मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में रहने वाले करगिल युद्ध में लांस नायक राजेंद्र यादव ने देश सेवा के लिए अदम्य साहस दिखाया। उन्होंने पांच गोलियां लगने के बाद सूचना देकर अपने 15 साथियों की जान बचाई थी। वहीं उनकी पत्नी वीरांगना प्रतिभा यादव पति की शहादत के बाद शहीद परिवारों के समरसता मिशन चला रही हैं। इसके तहत अब तक 20 शहीद परिवारों को आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक मदद देकर सशक्त बनाया है।

30 मई 1999 को अद्वितीय साहस और पराक्रम का परिचय देते हुए लांस नायक राजेंद्र यादव तो शहीद हो गए। लेकिन, उनके उस अदम्य साहस को देश जीवनभर अपनी याद में जीवित रखेगा।

शहीद पिता की बेटी कर रही भारतीय सेना की तैयारी

इस पराक्रम के लिए उन्हें मरणोपरांत सेना मेडल से सम्मानित किया गया था। उनकी स्मृति में जिले के अंतर्गत आने वाले उनके पेतृक गांव घुघरियाखेड़ी का नाम शहीद राजेंद्र यादव नगर रखा गया। वहीं, पर उनका शौर्य स्मारक भी बनाया गया है। वीरांगना प्रतिभा बताती हैं कि, जब पति शहीद हुए तब वे दो माह की गर्भवती थीं। अब बेटी मेघा यादव शहीद पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए भारतीय सेना में जाने की तैयारी कर रही हैं।