10 अगस्त 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 : अब पीले डिब्बे में सेनेटरी, नैपकिन, डाइपर, मास्क और काले डिब्बे में लेंगे इ-वेस्ट

निगम ने की तैयारी, चार बिन्स दिखाकर लोगों को जागरूक कर बताया जा रहा है महत्व

खंडवा

Amit Jaiswal

Sep 08, 2020

swachh survekshan 2021 update news
swachh survekshan 2021 update news

खंडवा. स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 की तैयारियों के नजरिए से नगर निगम के डोर-टू-डोर कचरा वाहनों में अब 4 बिन्स रखने की व्यवस्था की गई है।

पहले नीले डिब्बे में सूखा कचरा और हरे डिब्बे में गीला कचरा लिया जाता था। अब पीले डिब्बे में सेनेटरी नैपकिन डाइपर और उपयोग में लाए गए मास्क लिए जाएंगे। काले रंग के चौथे डिब्बे में हानिकारक इ-वेस्ट, खराब बल्ब और ट्यूबलाइट सहित अन्य सामग्रियां लिए जाने की व्यवस्था की गई है। निगमायुक्त हिमांशु भट्ट ने बताया कि नगर निगम के डोर-टू-डोर कचरा वाहनों में इन चार रंगों के वेस्ट डिब्बों में अलग-अलग तरह से लिए जाने की व्यवस्था की गई है। इस नई व्यवस्था के संबंध में नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी विभिन्न वार्डों में लोगों से रूबरू होकर उन्हें कचरा संग्रहित किए जाने के विषय में जानकारियां दे रहे हैं। मंगलवार को जोन-6 के अंतर्गत महारानी लक्ष्मीबाई वार्ड, मोघट थाने के पीछे व महात्मा गांधी वार्ड गांधीनगर में चार अलग-अलग डिब्बे में कचरा डाले जाने के बारे में रहवासियों को बताया।

38 किलो पॉलीथिन जब्त कर दी ताकीद : दूसरी बार पॉलिथीन पाए जाने पर किया जाएगा जुर्माना
खंडवा. पर्यावरण के लिए घातक बन चुकी प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने की दृष्टि से निगम अमले ने मंगलवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 51 माइक्रोन से कम मोटाई की प्लास्टिक की थैलियों का उपयोग करने वाले व्यवसायियों को समझाइश दी और 38 किलो पॉलिथीन जब्त की। जोन प्रभारी अजय पटेल ने बताया कि रामनगर, अवस्थी चौराहा, माता चौक और इंदिरा चौक में निगम के दल ने किराना कपड़े की दुकानों, मांस और मछली की दुकानों पर सर्चिंग कर पॉलीथिन की जब्ती की कार्रवाई की। निरीक्षण के दौरान व्यवसायियों को बताया गया कि दोबारा पॉलिथीन पाए जाने पर जब्ती के साथ ही जुर्माना भी किया जाएगा। वार्ड जमादार रईस खान, आकाश यादव, सफाई संरक्षक आशीष गोगल, संतोष बिहारी, संतोष चिरावंदे, गणेश धुंधले उपस्थित थे।