जिला प्रशासन और नगर निगम ने खंडवा गौरव दिवस कार्यक्रम की तैयारियां फाइनल कर ली है। कलेक्ट्रेट की बैठक में अफसर और प्रतिनिधियों के सुझावों पर बनी सहमति, 2, 3 और 4 अगस्त को गौरव दिवस, तीन दिन तक गूंजेंगे तराने, आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम, प्रशासन और प्रेरणा मंच के सदस्यों ने तैयारियों को फाइनल टच दे दिया है।
‘ खंडवा गौरव दिवस ’ की तैयारियों पूरी हो गई हैं। कार्यक्रम 2, 3 और 4 अगस्त को होंगे। कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने ‘ खंडवा रन ’ में शामिल होने वाले प्रतिभागियों को सफेद टी-शर्ट और काले रंग की पैंट का सुझाव दिया है। प्रेरणा मंच के सचिव नारायण बाहेती ने ‘ खंडवा रन ’ स्थल का सुझाव किशोर कुमार बंगले पर दिया। महापौर अमृता यादव ने कहा बच्चों को ट्रैफिक में दिक्कत नहीं हो। इस लिए निगम कार्यालय परिसर में समापन किया जाए। इसी तरह कई अन्य सुझावों पर सहमति बनी है।
पहले दिन चैंबर ऑफ कॉमर्स समेत संस्थाओं के सहयोग से सुबह निगम से केवलराम चौराहे तक ‘ खंडवा रन ’ दौड़ होगी। स्कूली बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। डीइओ पीएस सोलंकी को जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रातः 11 बजे से पुरानी अनाज मंडी में चित्रकला प्रतियोगिता होगी 2500 बच्चों की व्यवस्था होगी। ड्राइंग शीट मौके पर ही उपलब्ध कराई जाएगी। कलर छात्रों को घर से लाने होंगे। शाम को वॉइस आफ खंडवा प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले गौरीकुंज सभाकक्ष में आयोजित होगा।
सुबह 7ः30 बजे से स्कूल, कॉलेज के छात्रों के द्वारा निगम कार्यालय के सामने बने मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। शाम को निगम और घंटाघर क्षेत्र में फूड फेस्टिवल होगा। इसमें ग्रामीण आजीविका परियोजना के महिला स्वसहायता समूह, इनर व्हील क्लब के प्रतिनिधियों एवं स्थानीय होटल, रेस्टोरेंट और अन्य खाद्य कारोबारियों के द्वारा विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल लगाए जाएंगे। शाम को ही घंटाघर चौराहे पर बैंड प्रस्तुति होगी। किशोर कुमार के गीत बजाए जाएंगे। इसके साथ ही क्विज प्रतियोगिता, आतिशबाजी प्रदर्शन भी होगा।
सुबह 7ः30 बजे से किशोर कुमार के समाधि स्थल पर पुष्पांजलि कार्यक्रम होगा। निगम, प्रेरणा मंच संयुक्त रूप से करेंगे। पुरानी अनाजमंडी से ‘ गौरव यात्रा ’ के दोपहर12 से 2 बजे के बीच ग्रैंड कार्निवाल का कार्यक्रम होगा। स्थानीय कलाकार गणगौर नृत्य, आदिवासी लोक नृत्य जैसे कार्यक्रम भी प्रस्तुत करेंगे। यात्रा पुरानी अनाज मंडी से घंटाघर चौराहा, केवलराम चौराहा, रेलवे स्टैंड, बस स्टैंड, कोतवाली होते हुए निगम तिराहे पर संपन्न होगी। शाम 5 बजे गौरीकुंज में पुस्तक लेखक अनिरूद्ध भट्टाचार्य, पार्थिव धर किशोर कुमार के जीवन परिचय से संबंधित जानकारी देंगे। रात्रि 7ः30 बजे सेे किशोर म्यूजिकल नाइट का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 1 लाख रुपए का किशोर गौरव सम्मान दिया जाएगा।
इधर, भाजपा प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि महापौर अमृता यादव और क्षेत्रीय विधायक कंचन तनवे ने कार्यक्रम में आने के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया है। संभावना है कि कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने भी सूचना भेजी है। दरअसल, इस जिले के प्रभारी मंत्री संस्कृति मंत्री हैं। इस लिए संभावना बन सकती है।
Published on:
31 Jul 2025 11:46 am