4 अगस्त 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

कचरा अलर्ट : घर-घर पहुंचेगा सूखा, गीला कचरे का अलर्ट, फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की रैंकिंग कम होने के बाद निगम ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, खामियां से सबक लेकर बनाई रणनीति, इंटरनेट ऑफ थिंग्स सिस्टम से कचरे का प्रबंधन की तैयारी

खंडवा

Rajesh Patel

Jul 25, 2025

Swachh Survekshan-2024
खंडवा : ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डंप कचरा, बंद पड़ी मशीनें

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की रैंकिंग कम होने के बाद निगम ने तैयार किया ब्लू प्रिंट, खामियां से सबक लेकर बनाई रणनीति, इंटरनेट ऑफ थिंग्स सिस्टम से कचरे का प्रबंधन की तैयारी

साफ्टवेयर तैयार कर रहा निगम

स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की रैंकिंग से बाहर होने के बाद निगम अब खामियों से सबक लेकर नई कार्य योजना तैयार करने में जुटा है। इस बार निगम ऐसा साफ्टवेयर तैयार कर रहा है जिससे घर-घर लोगों के मोबाइल पर सूखा, गीला कचरे रखने को लेकर अलर्ट पहुंचेगा। इसके बाद भी याद कोई कचरा बाहर फेंकता है तो जवाबदेही तय करने की तैयारी है।

आईओटी सिस्टम से कचरे का प्रबंधन करेगा निगम

निगम आईओटी ( इंटरनेट ऑफ थिंग्स ) सिस्टम से कचरे का प्रबंधन पर काम कर रहा है। स्वच्छ रैंकिंग कम होने के पीछे एक बड़ा कारण लोगों में जागररूकता नहीं होना सामने आया है। सूखा-गीला कचरा को लेकर भी लोग सचेत नहीं है। ऐसे में लोगों को को जागरुक करने निगम राजस्थान की संस्था की डिजाइन पर चर्चा कर रही है। इसी के साथ लोगों को जागरूक करने आजीविका मिशन शहरी क्षेत्र की महिलाओं का ग्रुप काम करेगी। इन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा।

बायोगैस प्लांट लगाने 19 करोड़ का टेंडर

स्वच्छ भरत मिशन (शहरी ) 2.0 सीबीजी सह एमआरएफ परियोजना के तहत प्लांट करने 19 करोड़ के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू करेगा, इस लिए सख्ती की तैयारी, स्वच्छ सर्वेक्षण-24 में स्वच्छता के आठ मापदंडों में से सिर्फ सूखा, गीला कचरे में सबसे कम यानी 45 प्रतिशत ही अंक मिले। इससे रैंकिंग 56 वें नंबर पर आ गई। इसमें यदि 80 प्रतिशत भी अंक मिले होते हो टॉप-5 में शामिल हो जाते। इस लिए अब सूखा, गीला कचरा को लेकर सख्ती से कार्रवाई की तैयारी का ब्लू प्रिंट तैयार किया है। इसी के अलावा लिगेसी कचरे के निपाटन को लेकर जल्द कार्रवाई करने जा रहा है। हालांकि इसमें 72 प्रतिशत अंक मिले हैं। शेष छह गतिविधियों में शत प्रतिशत अंक हासिल किया है।

ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डंप कचरे का मूल्यांकन शुरू

नगर निगम ट्रेंचिंग ग्राउंड पर डंप 50 हजार टन से अधिक कचरे का थर्ड पार्टी से मूल्यांकन शुरू कराया है। रिपोर्ट आते ही ठेका निस्तारण की कागजी प्रक्रिया शुरू होगी। निगम ट्रेचिंग ग्राउंड पर लिगेसी वेस्ट का रेमेडिएशन (1.36 लाख टन पुराने कचरे का निस्तारण ) से 100 % अंक से सिर्फ 28 % अंक मिले। 6.75 करोड़ का कोर प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग अमरावती ( महाराष्ट्र ) को ठेका दिया है। ग्राउंड पर 50 हजार से टन से अधिक पुराना कचरा डंप है। मशीनें बंद हैं। निगम नोटिस का जवाब आने के बाद थर्ड पार्टी से मूल्यांकन शुरू कराया है।


इनका कहना : प्रियंका सिंह राजावत, आयुक्त, नगर निगम

रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी। निगम ठेका निरस्त कर नई कंपनी को देने की तैयारी में है। ताकि आगामी रैंकिंग को सुधारा जा सके। \\Bवर्जन\\B कचरा प्रबंधन का ब्लू प्रिंट तैयार किया जा रहा है। जल्द ही इस दिशा में कार्य शुरू करेंगे। गीला, सूखा कचरे के बेहतर प्रबंधन में समूह की महिलाओं को शामिल करेंगे। इससे उन्हें रोजगार मिलेगा। ठेका कंपनी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। डंप कचरे का थर्ड पार्टी से मूल्यांकन कराया जा रहा है।

गांधी जी प्रतिमा के फव्वारे को किया क्लीन

पत्रिका ने 22 जुलाई के अंक में ‘ दिया तले अंधेरा...निगम गेट पर ही गंदे पानी के बीच खड़ी गांधी जी की प्रतिमा ’ शीर्षक पर खबर प्रकाशित की। निगम आयुक्त ने गंभीरता से लिया। दूसरे दिन की निगम कर्मचारियों ने फव्वारे के पानी के ऊपर तैर रही गंदगी को क्लीन कर दिया। इसके लिए स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। आयुक्त ने कहा कि इस तरह के स्थल पर दोबारा गंदगी दिखी तो संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी।