
विशेष ग्राम सभाओं में विकास कार्यों का किया गया अनुमोदन
प्रदेश में आदिवासी बहुल गांवों में ढाई लाख से अधिक आदिवासी झुग्गी-झोपड़ी, कच्चे-खपरैल और पॉलीथिन की छत के नीचे जीवन यापन कर रहे हैं। यही नहीं 50 हजार से अधिक हजार परिवार खुले में शौच करने को विवश है।
आदि कर्मयोगी अभियान के दौरान प्रदेश में 41 जिले के 13051 ग्रामों में कराए गए सर्वे में सामने आया है। हालांकि अब इन आदिवासी गांवों में सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 50 हजार करोड़ के प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजे हैं।
केंद्रीय मंत्रालय जनजातीय कार्य विभाग ने प्रदेश के 13051 ग्रामों में आदि कर्मयोगी अभियान के तहत आदिवासी गांवों में मूलभूत सुविधाओं का सर्वे कराया। ग्रामीणों के माध्यम से गांवों की आवश्यकताएं जानी गई थी। इसी में सामने आया कि आदिवासी बहुल गांव में मकान, शुद्ध पानी, शौचालय, सोलर लाइट, सड़क, स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी केंद्र, कनेक्टिविटी जैसी सुविधाओं से वंचित हैं। इन्हीं आवश्यकताओं को पूरा करने के गांवों के विकास कार्यों का ब्लू प्रिंट तैयार किया है।
जिनका पिछले दो अक्टूबर को विशेष ग्राम सभाओं में अनुमोदन भी करा लिया गया। इसमें सर्वाधिक ढाई लाख से अधिक पीएम आवास की कार्य योजना तैयार की हैं। अकेले जनजातीय मंत्री विजय शाह के गृह जिले में 45 हजार आदिवासियों ने आवास मांगा है। इसी तरह झाबुआ, शिवपुरी, शहडोल, मंडला, बैतूल के जिलों में 50-50 हजार से अधिक परिवारों ने भी आवास उपलब्ध कराने की मांग की है।
Updated on:
02 Nov 2025 11:57 am
Published on:
02 Nov 2025 11:56 am
बड़ी खबरें
View Allखंडवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग

