Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में 72 किलोमीटर लंबी नई रेललाइन के बीच बनेंगे 6 रेलवे स्टेशन

Khajuraho-Panna Rail Line: मध्यप्रदेश की खजुराहो-पन्ना से होते सतना तक रेललाइन प्रस्तावित है। जिसके निर्माण कार्य में और अब गति आएगी।

2 min read
Google source verification
khajuraho panna rail line

Khajuraho-Panna Rail Line: मध्यप्रदेश की 72 किलोमीटर लंबी खजुराहो-पन्ना रेललाइन की अड़चनों को दूर कर लिया गया है। यह रेल लाइन खजुराहो से पन्ना होते हुए सतना तक जाएगी। खजुराहो से सूरजपुर तक 16 किलोमीटर तक रेललाइन का निर्माण हो चुका है। इस परियोजना के निर्माण कार्य के पूरा होने की उम्मीद चार साल में पूरा होने की उम्मीद है। खजुराहो-सतना रेल लाइन जुड़ने से 1998 से शुरु हुई ललितपुर-सिंगरौली रेल लाइन प्रोजेक्ट भी पूरा हो जाएगा।

राज्य सरकार की 309 हेक्टेयर जमीन रेलवे को हस्तांतरित


खजुराहो-पन्ना से होते हुए सतना को रेल लाइन से जोड़ने के लिए लंबे समय से प्रयास चल रहा था। इस परियोजना में बड़ी अड़चन वन विभाग की जमीन के हस्तांतरण को लेकर की थी। पन्ना जिले में रेलवे की जमीन हस्तांतरण करने में काफी समय लग गया। हालांकि, इसकी प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। पन्ना जिले में रेलवे के लिए 309 हेक्टेयर जमीन राज्य सरकार के माध्यम से रेलवे को हस्तांतरित की जा चुकी है। जिससे इस परियोजना के काम में तेजी आई है।

72 किलोमीटर लंबी रेललाइन में बनाएं जाएंगे 6 रेलवे स्टेशन


खजुराहो से पन्ना के बीच 72 किलोमीटर की रेल लाइन है। जिसमें 47 पुल का निर्माण किया जाना है। इसमें 40 छोटे और 7 बड़े पुल शामिल हैं। वहीं, केन नदी के ऊपर एक बड़ा पुल बनाए जाने की योजना है। जिसके लिए टेंडर जारी नहीं किया गया, लेकिन निर्माण प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने की संभावना है। इसके अलावा रेलखंड के बीच 6 नए रेलवे स्टेशन बनेंगे। जिसमें सूरजपूरा और बरखेड़ा छतरपुर जिले में होंगे। जबकि पन्ना जिले में सबदुआ, बालूपुर, अजयगढ़ और सिंहपुर स्टेशन बनेंगे।

इधर, पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि पहले चरण में खजुराहो से सूरजपुर तक 16 किलोमीटर के समतल क्षेत्र के निर्माण कार्य शुरु कर दिया गया है। इस क्षेत्र के क्वार्टर बिल्डिंग और मिट्टी के काम के लिए टेंडर की प्रक्रिया जल्द पूरी होगी।

यह भी पढ़ें-एमपी में नई रेललाइन का ट्रायल शुरु, 70 फीसदी काम पूरा